जम्मू में भी मिनी बस में युवती से गैंगरेप

राजधानी दिल्ली में 23 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ जहां पूरा देश इंसाफ की लड़ाई लड़ रहा है, वहीं जम्मू में भी एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पिछले 24 घंटों के दौरान दुष्कर्म की यह दूसरी घटना है। इस बार रात के अंधेरे में एक मिनी बस में दो युवकों ने युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया और मौके से फरार हो गए।

शुक्रवार को जब राजधानी में युवा दुष्कर्म के आरोपियों को तत्काल फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे, उसी समय जम्मू से करीब बीस किलोमीटर दूर घरोटा थानांर्गत रंजन गांव में दो युवकों ने एक मिनी बस में युवती के साथ गैंगरेप किया। रातभर दुराचारियों की चंगुल में रहने के बाद सुबह किसी तरीके से युवती भागकर घर पहुंची। शिकायत पर पुलिस ने युवती की मेडिकल जांच करवाई, जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई।

लड़की के बयान के मुताबिक, रंजन गांव का निवासी ज्ञान सिंह उसे शाम को घर के पास से जबरन उठाकर मिनी बस में ले गया। ज्ञान सिंह उस बस का ड्राइवर है। मिनी बस में उसका साथी शम्मी भी था और दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती के इस बयान के आधार पर घरोटा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने रविवार को दोनों की धरपकड़ के लिए कई जगह छापे भी मारे, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी। बीते शनिवार को भी बिश्नाह के कोटली चाढ़का गांव में भी एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था।

error: Content is protected !!