मेरा करियर खत्म करना चाहते हैं मेरे विरोधी : हनी सिंह

पंजाबी रैपर हनी सिंह ने कहा है कि कोई उनके करियर को खत्म करने के लिए उनके खिलाफ षडयंत्र रच रहा है। उन्होंने मौजूदा विवाद को एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा बताया है। हनी ने कहा है कि कम समय में उसको मिली शोहरत कुछ लोगों की आंखों का कांटा बन गई है, लिहाजा इस तरह की हरकत कर वे लोग उसका करियर खत्म करने में जुटे हैं।

गौरतलब है कि यू ट्यूब पर अपलोड किए गए गाने मैं हूं बलात्कारी के बाद से ही हनी सिंह लोगों के निशाने पर आ गए हैं। इस गाने के सामने आने के बाद से ही कुछ माइक्रो ब्लागिंग साइट्स ने तो उनका खुले तौर पर बहिष्कार शुरू कर दिया है। इस संबंध में लखनऊ में उनके नाम पर एक मामला भी दर्ज कराया गया है। वहीं गुड़गांव में होने वाले एक कार्यक्रम को विरोध के चलते आयोजकों को रद करना पड़ा है। हनी सिंह ने इस विवाद पर अपनी सफाई में कहा है कि वह ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं जहां पर महिलाओं की इज्जत की जाती है।

उन्होंने कहा है कि वह इस तरह का सॉन्ग न तो गा सकते हैं न ही लिख सकते हैं। उनकी निगाह में यह काम किसी घटिया लोकप्रियता की चाह रखने वाले का हो सकता है। इस संबंध में उन्होंने यू ट्यूब को एक नोटिस भी जारी किया है। इसके अलावा वह निजता के उल्लंघन मामले में एक मानहानि का दावा ठोकने पर भी विचार कर रहे हैं। उनके वकील ने कहा कि हनी ये साफ करना चाहते हैं कि जिन गानों की बात हो रही है उससे उनका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने लिखित में सभी डिजिटल प्लैटफॉर्म से गाने और विडियो हटाने के लिए कहा है। नोटिस में ये भी साफ किया गया है कि हनी सिंह निजता के उल्लंघन के मामले में कानूनी कार्यवाही करेंगे और मानहानि का दावा भी पेश करेंग।

हनी सिंह ने कहा है कि इस विवाद को खड़ा करके उस विवाद को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है कि जो पिछले वर्ष दिसंबर में दिल्ली की सड़क पर हुआ, जिसके एक लड़की को अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन्होंने ट्विटर के जरिए भी अपनी सफाई देने की कोशिश की है। उन्होंने लिखा है कि ये सब जो अभी चल रहा है,उसमें एक बहाना ढूंढा जा रहा था जो मिल गया है.बधाई। मुझ पर दोष डालने से पहले सरकार को दोषी ठहराइए जिन्होंने बलात्कारी के खिलाफ कोई कड़े कदम नहीं उठाए, मुझे इस्तेमाल करना बंद कीजिए। उन्होंने अपील की है कि उन्हें कटघरे में खड़ा करने से पहले सरकार को इसके अपराधियों को तुरंत सजा देने की ओर कदम बढ़ाना चाहिए। हनी ने माना कि उन्होंने अतीत में कुछ गलतियां की हैं पर अब मैं पूरी तरह अलग संगीत देता हूं।

error: Content is protected !!