महिलाओं की सुरक्षा के लाख दावों के बीच महिला उत्पीड़न का खौफनाक मामला सामने आया है। नगर के एक सभ्रांत परिवार की 26 वर्षीय पुत्रवधू पिछले दो साल से अपने ही ससुर के शोषण का शिकार होती रही। रिश्तों को ताक पर रखकर गुड़गांव का 59 वर्षीय सुरेश ने अपनी पुत्रवधू के साथ लगातार दो साल तक रेप करता रहा।
पिछले दिनों मारुति वैन लेकर आए आरोपी ने अपनी पुत्रवधू को शहर से बाहर निकलते ही गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के करीब झाड़ियों में खींच लिया और उसका रेप किया। यह दिल दहला देने वाली पीड़ा भी विवाहिता ने अपनी ताई से उस वक्त बताई जब परिजन उसे ससुराल भेजने के लिए समझा रहे थे। इसका पता चलने पर घर में कोहराम मच गया। गुड़गांव से लड़की के ससुर को बुलाकर नगर के ब्ल्यू बर्ड होटल में लोगों की पंचायत बुलाई गई। अपने कुकर्म पर शर्मसार सुरेश ने लोगों से माफी मांग ली लेकिन गुड़गांव पहुंचते ही इस बारे में शिकायत करने या सार्वजनिक करने पर देख लेने की धमकी दे डाली।
शनिवार को लड़की के पिता व अन्य लोगों ने पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन को इस संबंध में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शिकायत में बताया गया कि उनकी बेटी का विवाह साल 2010 में गुड़गांव निवासी नवीन के साथ हुआ था। शादी से पहले ही लड़की के मानसिक तौर पर थोड़ा कमजोर होने की बात बता दी गई थी। इस कारण ससुरालजन बार-बार दहेज की मांग बढ़ाते रहे और लड़की का घर बसाने के लिए हर बार मांग पूरी की गई। शादी के तीन माह बाद ही लड़की बार-बार ससुराल जाने से इन्कार करती रही। ससुराल का नाम लेने पर वह रोने लगती लेकिन समझाकर उसे ससुराल भेज दिया जाता। बीते माह लड़की का फोन आया तो भाई लेने गया। 18 दिसंबर को गुड़गांव पहुंचा भाई अगले दिन उसे लेकर हिसार आ गया। जब लड़की को ससुराल भेजने के लिए कहा गया तो वह रोने लगी।
ताई ने उसे समझाने की कोशिश की तो सारी बातें सामने आई। शिकायत में बताया गया है कि गुड़गांव पुराना रेलवे स्टेशन के पास सुरेश कुमार की अटैची की दुकान है। घर में ही दुकान होने के कारण वह चाय पीने के बहाने घर आता और पुत्रवधू के साथ दुष्कर्म करता। इस बारे में जब पति व सास को बताया गया तो उन्होंने भी ससुर का ही सहयोग किया। आरोप है कि ससुर के कमरे में आते ही सास दुलारी व पति बाहर से ताला लगा देते थे।
लड़की के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देते हुए ससुर सुरेश कुमार, पति नवीन कुमार व सास दुलारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी बालन ने मामला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज को सौंप दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।