गैंगरेप की शिकार किशोरी को दिल्ली लाने की पहल

दरभंगा की बेटी को जयपुर के जेकेलोन अस्पताल से इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स में स्थानांतरित करने की कवायद शनिवार को तेज हो गई। दरभंगा के सांसद कीर्ति आजाद ने इस बारे में शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद से निवेदन किया। कीर्ति की पत्नी पूनम आजाद ने इसकी जानकारी दी।

शनिवार को बिहार सरकार के संयुक्त श्रम आयुक्त अखलाक अहमद जयपुर पहुंच गए। वह जेकेलोन अस्पताल गए और राजस्थान के सीकर में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 11 वर्षीय बालिका के परिजनों से बातचीत की। बिहार के मुख्यमंत्री की पहल पर उन्हें जयपुर भेजा गया है, जहां उन्हें पीड़ित के परिजनों को इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करानी है। पीड़ित के 12 ऑपरेशन किए जा चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस है।

कीर्ति आजाद ने शनिवार को पीड़ित की मां व अस्पताल में उसका इलाज कर रहे चिकित्सकों से बातचीत की। पूनम ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर से पूरी स्थिति की जो जानकारी ली है उसके अनुसार पीड़ित को जयपुर में रखना खतरे से खाली नहीं। वहां दरिंदे नियमित रूप से पीड़ित की बहन को धमका रहे हैं। पीड़ित की मां की मानसिक स्थिति अभी दुरुस्त नहीं है। उसे चिकित्सकों के स्तर से बयान बदलने को परेशान किया जा रहा है। डॉक्टर यह कहकर पीड़ित की बहन को प्रताड़ित कर रहे हैं कि वह मीडिया से मिली हुई है।

मालूम हो दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म की तरह सीकर में भी दरभंगा की एक लड़की के साथ हैवानियत हुई और वह अस्पताल में जंदगी के लिए संघर्ष कर रही है। दिल्ली से मिली जानकारी के अनुसार कीर्ति आजाद ने इस मामले में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्रालय और राजस्थान के मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर पीड़ित को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की है। साथ ही पीड़ित के परिवार को सुरक्षा देने और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की मांग की है जिससे की दोषियों को सख्त सजा मिले

error: Content is protected !!