दिल्ली गैंगरेप को लेकर उपजे गुस्से के बाद जस्टिस जेएस वर्मा कमेटी बनाई गई थी। गौरतलब है कि जनाक्रोश कानून में बदलाव की मांग कर रहा था। इस मांग को ध्यान में रखकर ही जस्टिस जेएस वर्मा कमेटी बनाई गई थी। चलिए हम आपको बताते हैं इस कमेटी की क्या है रिपोर्ट?
1. अदालत के संज्ञान लेते ही आरोपी के चुनाव लड़ने पर रोक लगे ।
2. चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के हलफनामे की कैग से जांच होनी चाहिए ।
3. दुष्कर्म के आरोपी को शस्त्र बल विशेषाधिकार कानून के तहत सुरक्षा नहीं मिले।
4. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार से पूर्व अनुमति जरूरी नहीं ।
5. अपराध कानून संशोधन विधेयक-2012 में यौन उत्पीड़न (सेक्सुअल असॉल्ट) की जगह पहले से मौजूद दुष्कर्म (रेप) शब्द का प्रयोग किया जाए ।
6. आत्मरक्षा कानून में संशोधन कर एसिड हमले को भी शामिल किया जाए ।
7. छेड़खानी व दुष्कर्म के मामले में एफआइआर नहीं करने वाले अधिकारी को पांच साल की सजा का प्रावधान किया जाए ।
8. एसिड हमले के दोषी को 10 साल से आजीवन कारावास की सजा हो ।
9. अश्लील हरकत पर एक साल की सजा हो ।
10. शारीरिक छेड़छाड़ पर 5 साल की सजा ।
11. महिला के कपड़े जबरन उतारने पर तीन साल से सात साल की सजा।
12. महिला का पीछा करने वाले को एक से तीन साल की सजा ।
13. छेड़खानी करने पर 1 से 7 साल की सजा ।
14. मानव तस्करी की सजा 7 से 10 साल ।
15. एक से अधिक लड़कियों की तस्करी पर सजा 10 साल से उम्रकैद तक।
16. नाबालिग की तस्करी में भी 10 साल से उम्रकैद तक की सजा।
17. एक से अधिक नाबालिग की तस्करी पर 14 साल से उम्रकैद तक की सजा।
18. एक से अधिक बार मानव तस्करी में पकड़े जाने पर जीवित रहने तक जेल की सजा।
19. तस्करी कर लाए गए बाल श्रमिक को काम देने वाले नियोक्ता को भी पांच साल की सजा, ऐसे बालिग को नौकरी पर रखने वाले को तीन से पांच साल की सजा।
20. दुष्कर्म की परिभाषा में संशोधन कर अप्राकृतिक यौनाचार को भी शामिल किया जाए।
21. दुष्कर्म की सजा सात साल से उम्रकैद की जाए, पीड़िता को मुआवजा मिले।
22. संरक्षण में दुष्कर्म की स्थिति में सजा 10 साल से उम्रकैद तक ।
23. दुष्कर्म से मौत या मौत की स्थिति तक पहुंचने पर कम से कम 20 या जीवन पर्यत जेल।
24. नाबालिग से दुष्कर्म की स्थिति में 10 साल से उम्रकैद तक की सजा ।
25. सामूहिक दुष्कर्म की नई धारा बनाकर 20 साल से जीवनपर्यत कैद की सजा और मुआवजा।
26. सामूहिक दुष्कर्म से मौत या मौत की स्थिति में पहुंचने पर जीवनपर्यत कैद की सजा ।
27. दोबारा दुष्कर्म के आरोपी को जीवनपर्यत जेल की सजा ।
28. सुरक्षा का दायित्व निभाने में नाकामी की वजह से दुष्कर्म की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारी को सात से 10 साल की सजा।