क्लास रूम में शिक्षक ने किया छात्र के साथ यौन उत्पीड़न

दक्षिण दिल्ली के गौतमनगर के गुरुकुल स्कूल में एक शिक्षक द्वारा नौवीं के छात्र के साथ यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। शिक्षक ने पढ़ाने के बहाने छात्र को क्लास रूम में बुलाया था, जहां उसने घिनौनी हरकत की। उसने यह बात किसी और से न बताने की धमकी भी दी।

छात्र की शिकायत पर हौजखास थाना की पुलिस ने शिक्षक योगेश कुमार के खिलाफ यौन उत्पीड़न, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने व पॉस्को के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 16 साल के छात्र से इस तरह की घटना पर दिल्ली बाल अधिकार सुरक्षा आयोग ने स्कूल को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है। घटना बीते 11 जनवरी की शाम की है। पीड़ित 16 वर्षीय छात्र गौतम नगर स्थित गुरुकुल स्कूल में नौवीं में पढ़ता है। वह परिसर में स्थित छात्रावास में रहता है। हालांकि वह आया नगर, फतेहपुरबेरी का रहने वाला है। 11 जनवरी की शाम साढ़े पांच बजे शिक्षक योगेश कुमार ने पीड़ित छात्र को पढ़ाने के बहाने क्लास रूम में बुलाया। उस समय अन्य छात्र क्लॉस रूम में नहीं थे। अकेला पाकर उसने छात्र के साथ यौन उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की और यह बात किसी से न बताने की धमकी दी। पीड़ित ने 12 जनवरी को यह बात अपने साथियों से बताई। दोस्त जब पीड़ित को इलाज के लिए एम्स ले गए, तब डॉक्टरों द्वारा पूछताछ में इसका खुलासा हुआ। इसके बाद छात्र के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद असिस्टेंट चाइल्ड वेलफेयर ऑफिसर ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित का बयान दर्ज किया। बयान के आधार पर हौजखास थाना पुलिस ने योगेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर 13 जनवरी को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के बाद छात्र को पिता को सौंप दिया गया। पुलिस व दिल्ली बाल अधिकार सुरक्षा आयोग यह जांच कर रहा है कि स्कूल में पहले इस तरह की घटना तो नहीं घटी।

error: Content is protected !!