पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी का गुस्सा हर वक्त नाक पर रखा रहता है। प्रधानमंत्री से राष्ट्रपति तक उनके इस गुस्से से दो-चार होते रहे हैं। इसके अलावा बार एक चैनल के लाइव प्रोग्राम में भी ममता का तिलमिलाया चेहरा सभी को देखने को मिला था। लेकिन अब यह गुस्सा उनके ही सुरक्षाकर्मियों को भुगतना पड़ा है। उनकी गाड़ी आने में देर हुई तो ममता ने अपने सुरक्षाकर्मियों यहां तक कह दिया कि तुम लोगों को तो कोड़े लगने चाहिएं।
उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मी को जो मन में आया वह कह डाला। यह घटना कोलकाता में लगे पुस्तक मेले के गेट नंबर एक पर हुई, जहां ममता को अपनी गाडी के लिए इंतजार करना नागवार गुजरा। इतनी सी बात पर उनका चेहरा लाल हो गया और उन्होंने अपने गार्ड को कहा कि तुम्हें तो कोड़े लगने चाहिए। ऐसा उन्होंने एक बार नहीं बल्कि दो बार कहा। उस वक्त वहां पर दूसरे लोग भी मौजूद थे। यह घटना भी उस सुरक्षाकर्मी के साथ हुई जो काफी वर्षो से ममता की सुरक्षा में तैनात है।
मेले के आयोजनकर्ता पब्लिशर्स एंड बुक सेलर्स गिल्ड के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गेट नंबर एक पर हुई। ममता की इस तरह की टिप्पणी पहली बार सामने नहीं आई है। इससे पहले भी वह कई बार विवादित बयान देती रही हैं।