आजादी के बाद पहली बार गांव-गांव पहुंची सरकार

DSC_6630बीकानेर। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी डॉ अरूण चतुर्वेदी व विभाग के प्रमुख शासन सचिव डा मंजीत सिंह ने शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ पंचायत समिति क्षेत्रा के एक दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की पानी, बिजली कनेक्शन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेंशन, मनरेगा, पालनहार योजना, पशुचिकित्सा, मिड डे मील, सफाई व्यवस्था, कृषि, राशन सामग्री वितरण, समस्याओं को सुना और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को तत्परता से समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर लोकसभा सदस्य श्री अर्जुन मेघवाल, क्षेत्राीय विधायक श्री किसानाराम नाई, उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
डॉ चतुर्वेदी ने सेरूणा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार राज्य सरकार के मंत्राी गांवों में जाकर जनसमस्याएं सुनने का काम कर रहे हैं तथा उनका मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किए गए अतिक्रमण को एक सप्ताह में हटा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए विकास अधिकारी को निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने बिजली उपलब्धता की जानकारी लेते हुए पेयजल के बंद पड़े नलकूपों को जल्द से जल्द ठीक कर ग्रामीणों को नियमित रूप से पानी उपलब्ध कराने तथा ढीले तारों को कसवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्रामीणों ने ओला वृष्टि से फसलों के नुकसान की मुआवजा राशि, जीएसएस 33 केवी सब स्टेशन सेरूणा में लगाने की मांग की। उन्होंने नरेगा, पेंशन, पालनहार आदि के भुगतान की जानकारी लेते हुए लाभार्थ्यियों को बैंक में खाते खुलवाने के लिए कहा।
इस अवसर पर उन्होंने आईटी केन्द्र का अवलोकन किया और वहां ऑपरेटर के ठीक से कम्प्यूटर ऑपरेट नहीं कर पाने पर उसे हटाने के आदेश दिए। इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया तथा चिकित्सा अधिकारियों से चिकित्सा सेवाओं टीकाकरण, नसबंदी, निशुल्क दवा आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
डॉ चतुर्वेदी ने सूडसर ग्राम पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनते हुए बिजली के ट्रांसफार्मरों को तय समय सीमा में बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने पशु चिकित्सा, निशुल्क दवा योजना, वृद्धा पेंशन, पालनहार योजना, बंूद-बूंद सिंचाई योजना, कृषि के लिए विद्युत कनेक्शन आदि समस्याओं को सुनते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत पर फसल बीमा यंत्रा लगाने के निर्देश दिए।
डॉ चतुर्वेदी ने दुलचासर में राजकीय माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर प्राचार्य से शिक्षण व्यवस्था पर जानकारी ली। विद्यालय में 225 विद्यार्थियों पर 19 अध्यापकों की संख्या आवश्यकता से अधिक बताते हुए अन्य विद्यालयों में यहां से अध्यापकों को लगाने के लिए कहा।उन्होंने मिड डे मील, सफाई व्यवस्था, शौचालय उपलब्धता आदि का भी जायजा लिया।
ग्राम पंचायत सांवतसर, बापेउ, सोनियासर, बंजरांगसर, बडेला, ,धर्मास, बाना में ग्रामीणों में रूबरू होते हुए डॉ चतुर्वेदी ने लोगों की समस्याओं को सुना। सांवतसर में उन्होंने आईटी केन्द्र में कम्प्यूटर को महिला ऑपरेटर से चालू करवा कर देखा और कम्प्यूटर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इसी प्रकार, बापेउ ग्राम पंचायत में भी डॉ चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य केन्द्र एएनएम द्वार टीकाकरण नहीं करने की ग्रामीणों की शिकायत पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार सोनियासर मीठिया में भी स्वास्थ्य केन्द्र पर निशुल्क दवा देने के बारे में जानकारी लेते हुए मंत्राी ने जनता जल योजना को ग्राम पंचायत द्वारा नियमित चला कर पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बजरांगसर में सांसी परिवारों के लिए श्मसान और मृत पशु डालने के लिए भूमि आंवटन के लिए मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच को निर्देश दिए। ग्राम पंचायत बडेला के सरपंच श्रीमती गीता देवी ने पानी, बिजली सहित अन्य समस्याओं से मंत्राीजी को अवगत कराते हुए धनेउ से सांडवां तक सड़क निर्माण तथा सीनियर सैकेण्डरी स्कूल क्रमोन्नत करने की मांग की। इन्द्रपालसर गांव में गांव के बीच से गुजर रही विद्युत लाइनों को हटाने के लिए उन्होंने विभाग के अभियंता को निर्देश दिए। ग्राम पंचायत रीडी में स्वीकृत 35 केवी जीएसएस सबस्टेशन व स्वीकृत स्वास्थ्य केन्द्र का कार्य तत्काल चालू करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी दो दिन में ग्राम पंचायत सरपंच को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूमि आवंटन का पट्टा जारी करने को कहा। सरपंच ने गांव में दसवीं तक बालिका विद्यालय खोलने, स्कूलों में पर्याप्त स्टॉफ लगाने का आग्रह किया।
लम्बित पेंशन प्रकरणों प्राथमिकता से निपटाएं- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव डा मंजीत सिंह ने उपखंड अधिकारी डूंगरगढ को पंचायत समिति क्षेत्रा में लम्बित सभी पेंशन प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित कर जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने को कहा।
समर्थन मूल्य पर खरीदी गई मूंगफली के मूल्य का जल्द होगा भुगतान-डॉ अरूण चतुर्वेदी द्वारा डूंगरगढ पंचायत समिति क्षेत्रा के विभिन्न गांवों में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान समर्थन मूल्य पर खरीदी गई मूंगफली के मूल्य के भुगतान का मामला सुलझाने के लिए किसानों द्वारा निवेदन किया गया। इस अवसर पर डॉ चतुर्वेदी ने किसानों को आश्वासन दिया कि सहकारिता मंत्राी से इस बारे में बात हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों को पर्ची दी जा चुकी है उन्हें भुगतान जल्द ही किया जाएगा। किसानों ने मंत्राी के इस आश्वासन का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
मनरेगा अनियमितताओं की होगी जांच, ग्राम पंचायत स्तर पर लगेंगे रोजगार शिविर- डॉ चतुर्वेदी ने जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों से मनरेगा योजना के तहत मिलने वाले कार्य व भुगतान सम्बंधी समस्याओं की जानकारी लेने पर पाया कि कई गांवों में इस योजना में अनियमितताएं देखने को मिल रही है। उन्होंने विकास अधिकारी डूंगरगढ को सभी ग्राम पंचायतों में आने वाले गुरूवार को प्रातः दस से शाम पांच बजे तक विशेष रोजगार शिविर लगाकर जॉब कार्ड धारियों को फार्म संख्या छह भरवा कर काम देने तथा जिन लोगों के पास जॉब कार्ड नहीं है उनके जॉब कार्ड बनवाने और भुगतान सम्बंधी सभी समस्याओं को समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने रीड़ी ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए मनरेगा के सम्बंध में पैसे लेकर जॉब कार्ड बनाने व कार्य देने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डूंगरगढ एसडीओ को तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर 15 दिन में जांच कर वस्तु स्थिति की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। राज्य मंत्राी ने कहा कि किसी भी तरह का गबन या अनियमितता पाए जाने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से भी जांच करवाई जा सकती है।
व्यवस्थापक के निलम्बन के निर्देश- ामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी डॉ चतुर्वेदी ने ग्राम पंचायत दुलचासर में ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा संचालित मिनी बैंक का अवलोकन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने व्यवस्थापक लादूराम पर बैंक के संचालन में अनियमितता व समय पर नहीं आने की गंभीर शिकायतों को देखते हुए डॉ चतुर्वेदी ने व्यवस्थापक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए।
भामाशाह योजना के तहत होगा सर्वे-
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्राी डॉ अरूण चतुर्वेदी ने श्रीडूंगरगढ पंचायत समिति क्षेत्रा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए बताया कि वृद्धजन, विधवा, विशेषयोग्य-जन और अन्य पेंशन योजना को भामाशाह योजना से जोड़ा जाएगा जिसके तहत सितम्बर माह तक पात्रा लोगों की पहचान के लिए सर्वे का कार्य किया जाएगा। उन्होंने लोगों से पात्रा लोगों का सर्वे के दौरान चयन कराने का आग्रह किया जिससे लोगों को लाभान्वित किया जा सके।
मिट्टी परीक्षण केन्द्र की जांच के निर्देश
डॉ चतुर्वेदी ने डूंगरगढ पंचायत समिति में कृषि विभाग द्वारा संचालित मिट्टी परीक्षण केन्द्र के नियमित रूप से कार्य करने की जांच कर उपखंड अधिकारी को तत्काल रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।
-मोहन थानवी

1 thought on “आजादी के बाद पहली बार गांव-गांव पहुंची सरकार”

  1. गावँ गावं पहुंची सरकार समस्याएं जानी व सुनी यह तोबड़ा अच्छा रहा , पर इनका निराकरण भी जल्दी से जल्दी हो तब ही यह प्रयास कामयाब कहलायेगा यदि यह सब वापिस फाइलों में जा कर बस्तों में बध गए तो कोई लाभ नहीं

Comments are closed.

error: Content is protected !!