अधिकारी आमजन की समस्याओं का निराकरण करें

Photo Food ministe-2 copyबीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्राी हेमसिंह भड़ाना व क्षेत्राीय सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को लूणकरनसर मंडी परिसर में आयोजित विशाल जन सुनवाई शिविर में लोगों की जन समस्याएं व अभाव अभियोग सुुने तथा उनके निराकरण के निर्देश उपस्थिति विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए।
जन सुनवाई शिविर के दौरान पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, रसद, राजस्व, आंगनबाड़ी, मृतक आश्रितों की नियुक्ति, वाटर शैड, पंचायती राज, इंदिरा गांधी नहर, इंदिरा आवास, वृद्धावस्था, निशक्तजन पेंशन सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील के अनेक गांवों के लोग उपस्थित हुए थे। उन्होंने आत्मीयता से लोगों के अभाव अभियोग सुने तथा उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविर में पंजीकृत समस्याओं किसी कारणवश मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सकता है, उन समस्याओं का निराकरण निर्धारित समय सीमा में कर आवेदनकर्ता को सूचित करने की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि दर्ज शिकायतों को वेब साइट पर डाला जाएगा जिनके बारे में शिकायतकर्ता को उनके मोबाइल पर सूचना मिलती रहेगी। संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा समस्या का निराकरण करने पर ही दर्ज प्रकरण पोर्टल से हटाया जा सकेगा।
इस अवसर पर क्षेत्राीय विधायक मानिक चंद सुराणा ने लूणकरनसर महाविद्यालय भवन का निर्माण करवाने, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रोमा सेंटर की स्थापना करने, स्कूलों में रिक्तपदों को भरने, नापासर की गोचर भूमि में प्रस्तावित कृषि उपज मंडी तुरन्त प्रभाव से हटाने, नापासर के मुख्य बाजार में जीर्णशीर्ण पी.एच.ई.डी. के ओवरहैड के स्थान पर नया बनाने, तहसील की अनेक ग्राम पंचायतों को रीजनल जल प्रदाय योजनाओं से जोड़ने, गांवों की जन समस्याओं के निराकरण करने, विद्युत की आपूर्ति सुचारू बनाने, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 बीकानेर से लूणकरनसर-अर्जुनसर सड़क को गुणवता के साथ बनवाने, पूनरासर हनुमान मंदिर में दर्शनार्थियों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 व 11 को जोड़ने, गौरव पथ बनाने, आकड़ियावाला गांव को प्रधानमंत्राी ग्राम सड़क योजना से जोड़ने, उत्तमदेसर से धीरेरा स्टेशन तक तीन किलोमीटर सड़क निर्माण,आबादी भूमि विस्तार, कृषि ऊपज मंडी को वितीय अधिकार देने सहित विविध मांगे जन सुनवाई के दौरान रखी। इन समस्याओं के बारे में राज्य सरकार को भिजवाने का आग्रह किया जिससे लूणकरनसर में अधिकाधिक विकास के कार्य करवाकर आमजन को लाभान्वित किया जा सके। इससे पूर्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्राी व सांसद अर्जुन मेघवाल मंडी परिसर में आयोजित विशाल जनसुनवाई शिविर का अवलोकन किया तथा विभागीय अधिकारियों को तत्परता से समस्याओं का निस्तारण करवाने के निर्देश दिए।
खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्राी हेम सिंह भडाना ने शिविर के दौरान विद्युत संबंधी समस्याओं का समय पर निस्तारण नहीं करने तथा उपभोक्ताओं के साथ सद्व्यावहार नहीं करने पर अधीक्षण अभियन्ता को चेतावनी देते हुए अपने व्यवहार में सुधार लाने व अपने अधिनस्थ अधिकारियों पर नियंत्राण रखकर आमजन की विद्युत संबंधी समस्याओं का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस मौके पर सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्रा के किसानों को समय पर खाद-बीज तथा फसली ऋण सुलभ कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर खाद्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ.सुबोध अग्रवाल ने जन सुनवाई के दौरान उपस्थित लोगों से सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। शिविर में संभागीय आयुक्त सुबीर कुमार,जिला कलक्टर आरती डोगरा,जिला पुलिस अधीक्षक संतोष चालके सहित प्रशानिक एवं पुलिस अधिकारी एवं क्षेत्राीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मोहन थानवी

error: Content is protected !!