सहकारिता राज्य मंत्राी ने रतनगढ क्षेत्रा के विभिन्न गांवों का दौरा कर जाने लोगों के हाल, सुनीं समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश
चूरू। सहकारिता राज्य मंत्राी अजय सिंह ने कहा कि सरकार प्रदेश के गांवों को समस्याओं से मुक्त करके राज्य का विकास करना चाहती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विकास में रोड़ा बनने वाली हर समस्या को प्राथमिकता से हल किया जायेगा, फिर चाहे वह पेयजल की हो और चाहे बिजली की। मंत्राी ने गांवों की सार्वजनिक भूमियों पर अतिक्रमण के विरूद्ध प्रभाव कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सहकारिता मंत्राी ने मंगलवार को ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के अन्तर्गत चूरू जिले की रतनगढ पंचायत समिति के लूंछ, सांगासर, कुसुमदेसर, कनवारी, मैणासर, बीरमसर, टिडियासर, बछरारा, जांदवा, गौरीसर, रतनसरा, दाऊदसर गांवों में जाकर ग्रामीणों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा उनके शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया। सहकारिता मंत्राी ने कहा कि राज्य सरकार जनता की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए कृत-संकल्प है। उन्होंने कहा कि प्राधिकारी सकरात्मक सोच के साथ अगर नियमानुसार कार्य करेंगे तो एक दिन गांवों की सभी समस्याएं हल हो जाएंगी। सिंह ने कहा कि सरकार के प्रयास तब ही सफल होंगे, जब जनता भी जागरुक होगी। उन्होंने कहा कि गांवों में कार्यरत प्राधिकारियों को अब अपना पुराना रवैया बदलना ही होगा, वरना सरकार मजबूर होकर उन्हें बदल देगी। इस दौरान सहकारिता मंत्राी के हाथों कुसुमदेसर में केन्द्रीय सहकारी बैंक की स्वयं सहायता ऋण योजना के तहत 3 स्वयं सहायता समूहों को कुल 4.60 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया। सहकारिता मंत्राी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि रतनगढ क्षेत्रा में पेयजल की समस्या के लिए घर-घर में कुण्ड बनाने की कोई योजना तैयार करनी होगी। उन्होंने अतिक्रमण की समस्या के निराकरण के लिये अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के लिये संबंधित अधिकारी ही जिम्मेदार होगा। उन्होंने लंूछ ग्राम पंचायत की जमीन पर अतिक्रमण के लिए ग्राम सचिव को निर्देश दिये कि उप खण्ड अधिकारी के निर्देशन में यह जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाएं। उन्होंने सरकारी और चारागाह भूमि पर अतिक्रमण रोकने के लिए उनका सीमा ज्ञान करवा कर चारों कोनों पर पील्लर बनाकर तारबंदी करवाने के निर्देश दिए। सिंह ने यह भी आश्वासन दिया कि इस क्षेत्रा की पेयजल और अतिक्रमण की समस्याएं 30 जून को होने वाली केबिनेट में भी रखी जाएंगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इन समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार काफी चिन्तित है।
सहकारिता मंत्राी के साथ स्थानीय विधायक राजकुमार रिणवा ने स्थानीय समस्याओं को मुस्तैदी से हल करने की मांग रखी। उन्होंने रतनगढ में फ्लोराइड और खारे पानी की जानकारी देते हुए बताया कि रतनगढ में ही नहीं, बल्कि पूरे चूरू जिले में ही पेयजल की भंयकर समस्या है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्रा के किसानों को बिजली संकट से भी जूझना पड़ता है। इस अवसर पर सहाकरिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजहंस उपाध्याय, स्थानीय सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
मोहन थानवी