जयपुर। तपती धूप और लू के थपेड़ों के बीच लोगों का दुख दर्द जानने पहुंची मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा कि आम व्यक्ति की सीधी पहुंच सरकार तक हो इसलिये सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की हमने एक सशक्त शुरूआत की है। यह जनता की समस्याओं के निराकरण की दिशा में एक बड़ी पहल है। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम को और अधिक व्यापक बनाने के लिए जयपुर में हर बुधवार सम्भागवार जनसुनवाई की जायेगी।
मुख्यमंत्री मंगलवार को बीकानेर जिले के लूणकरणसर पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने जनसुनवाई स्थल पर लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को इसके संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि बीकानेर सम्भाग में चल रहे इस कार्यक्रम के माध्यम से ज्यादातर लोगों की समस्याएं सरकार तक पहुंच गई हैं। लोग धैर्य रखें, उनकी वाजिब समस्याओं का निराकरण निश्चित रूप से होगा। ऐसा नहीं है कि बीकानेर का दौरा एक बार करके हम चले जायेंगे। हमारी सरकार निरंतर हर स्तर पर इन समस्याओं का फोलोअप करेगी।
अगला पड़ाव उदयपुर, कोटा, अजमेर और जयपुर
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार अगस्त माह में उदयपुर जायेगी और वहां सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से जनसुनवाई करेगी। उदयपुर के बाद कोटा, फिर अजमेर और उसके बाद जयपुर संभाग में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई की जायेगी।
उपयोग में लाये जायेंगे सरकार के अनुपयोगी भवन
मुख्यमंत्री ने लूणकरणसर से सूरतगढ़ जाते हुए महाजन गांव से एक किलोमीटर पहले सड़क के बांयी ओर खंडहर से नजर आ रहे एक भवन को देखकर अचानक अपना काफिला रोका। उन्होंने अधिकारियों से इस भवन के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत बनाया गया यह भवन कई वर्षों से खाली पड़ा हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में ऐसे अनुपयोगी सरकारी भवनों को चिन्हित करें और उनके उपयोग की योजना बनाएं।
चिलचिलाती धूप के बीच सीढ़ियों पर बैठ ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अर्जुनसर में जैतपुर मिठडिया जलप्रदाय योजना के स्लो सेन्टर फिल्टर प्लान्ट, शुद्ध जलाशय एवं उच्च जलाशय का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने भरी दोपहरी में चिलचिलाती धूप के बीच फिल्टर हाउस की सीढ़ियों पर बैठकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री का अपनत्व देखकर सभी ग्रामीणजन अभिभूत हो गये।
115 सीढ़ियां चढ़ नहरी तंत्र को देखा
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत लूणकरणसर से सूरतगढ़ जाते हुए गंगानगर जिले के राजियासर गांव में इन्दिरा गांधी नहर पर बनी कंवरसेन लिफ्ट परियोजना का निरीक्षण किया। वे बिना रुके 115 सीढ़ियां चढ़कर यहां मुख्य नहर पर पहुंची और नहरी तंत्र का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्य नहर के आसपास सरकारी भूमि पर सोलर पैनल लगाकर वैकल्पिक ऊर्जा उत्पादन की सम्भावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने किया उचित मूल्य की दुकान का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने ग्राम पंचायत बामनवाली में उचित मूल्य की दुकान का औचक निरीक्षण किया। श्रीमती राजे ने राशन की दुकान पर उपस्थित ग्रामीणों से पूछा कि उन्हें यहां से क्या-क्या सामग्री मिल रही है। यह सामग्री नियमित रूप से मिल रही है अथवा नहीं।
ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से संचालित इस दुकान की जर्जर हालत को देखकर उन्होंने तुरंत मरम्मत कराने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री को एकाएक अपने बीच पाकर बामनवाली गांव के लोग खुश हो गये। बड़़ी संख्या में महिलाएं श्रीमती राजे से मिलने पहुंच गई।
नामांतरकरण के प्रकरणों में देरी पर नाराजगी जताई
मुख्यमंत्री ने नामांतरकरण के ऐसे प्रकरणों में नाराजगी जताई जिनमें 10 साल से नामांतरकरण नहीं खुले। मुख्यमंत्री के सामने लूणकरनसर में ऐसे तीन मामले सामने आये जिनमें नामांतरकरण में अनावश्यक देरी की गई। पहले मामले में फरियादी खींवणी के पिता हीराराम की मौत 2003 में हो गई थी और एसडीओ ने 1 जनवरी, 2013 को उसके नाम नामांतरकरण के आदेश दे दिये थे लेकिन पटवारी ने 24 जून, 2014 को नामांतरकरण खोला। इसी प्रकार हंसेरा ग्राम पंचायत के 2003 के मामले में तथा धिरेरा ग्राम पंचायत के भी 10 साल पुराने एक मामले में आज ही नामांतरकरण खोला गया। मुख्यमंत्री ने इन सभी मामलों में नाराजगी जताते हुए कहा कि अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को बख्शा नहीं जायेगा।
विशेष योग्यजन को ट्राईसाइकिल सौंपी
मुख्यमंत्री ने लूणकरणसर में विशेष योग्यजन सहायता के तहत कालू गांव के विजयकुमार एवं सरवर खां तथा राजासर के हरूराम को ट्राईसाइकिल सौंपी। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं सहयोग योजना के तहत 3 लाभार्थियों को सहायता राशि प्रदान की।
जलाशय एवं पम्पिंग स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने बीकानेर से लूणकरनसर जाते समय रास्ते में शोभासर गांव में जलाशय एवं पम्पिंग स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के तहत 15 लाख लीटर क्षमता का रिजर्व वॉयर बना हुआ है। श्रीमती राजे ने पम्पिंग स्टेशन निरीक्षण के दौरान रिजर्व वॉयर के कार्य की गुणवत्ता में कमी पर नाराजगी जताई और यहां सीपेज की समस्या को भी देखा। मुख्यमंत्री ने जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री प्रेमसिंह मेहरा व जल संसाधन विभाग के शासन सचिव श्री अजिताभ शर्मा को इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
हंसेरा में क्षेत्रीय जलप्रदाय योजना का निरीक्षण
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने हंसेरा गांव में जलदाय विभाग की क्षेत्रीय जलप्रदाय योजना का अचानक निरीक्षण किया। श्रीमती राजे को यहां ग्रामीणों ने पेयजल समस्या के बारे में बताया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनसमस्याओं का जायजा लेने और उनका समाधान करने ही आप लोगों के बीच आई है। राज्य सरकार के निर्देश पर विभागों के प्रमुख शासन सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र में घूम-घूमकर आम जनता की समस्याओं का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि भरतपुर और बीकानेर में जो जनसमस्याएं सामने आई है हमारी सरकार इनका स्थाई समाधान करने के लिये प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने सूरतगढ़ के पास स्थित इंदिरा गांधी नहर के बिरधवाल हैड का अवलोकन किया। वहां बने स्काडा सिस्टम के बारे में जानकारी ली।
मोहन थानवी