बीकानेर। आपातकाल की स्तिथि में काम आने वाली 108 एम्बुलेंस की हड़ताल आज 7वें दिन भी जारी रही। सरकार के अड़ियल रवैये के चलते आज दिन तक किसी भी सरकारी कर्मचारी ने108 के कर्मचारियों से बात तक भी नही की है ।
मरीजो का बुरा हाल—-हड़ताल के कारण आम आदमी को 108 की सुविधा का कोई लाभ नही मिल रहा हैं मजबूरन लोगो को आपातकाल की स्तिथि में महंगे दामो में प्राइवेट व्हीकल किराहे पर ले जाना पड़ रहा है । 7 दिन की हड़ताल के बाद आज बीकानेर में 108 कर्मचारी यूनियन ने आमरण अनसन पर बेठने का निर्णय लिया है। आज आमरण अनसन पर 22 लोग बेठे जिसमे हर जिले के स्टाफ ने भाग लिया।
हमारे बाड़मेर जिले से emt हेमराज आमरण अनसन पर बेठे। जब तक इनकी जायज मांगे पूरी नही होगी तब तक ये हड़ताल और आमरण अनसन जारी रहेगा। chandan bhati
