धोरीमन्ना, उपखण्ड मुख्यालय पर एक माह मे दुसरी बार फिर खुनी घटना होने से दो जनो गंभीर घायल हो गये प्राप्त जानकारी के मुताबिक नरेश कुमार पुत्र हरिराम जाति विश्नोई निवासी कातरला खिलेरीयान ने पुलिस थाना में प्राथमिक रिर्पोट दर्ज करवाकर बताया कि रविवार को दोपहर करीबन 4.00 बजे मै और पाबूराम पुत्र प्रतापाराम जाति विश्नोई निवासी सनावड़ा कल्ला स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर जैन मोहले में मेरे किराये के मकान पर जा रहे थे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धोरीमन्ना के आगे वाले चौराहे पर रास्ता रोकर पहले से खड़े जितु उर्फ जितेन्द्र पुत्र अजाराम, जबराराम पुत्र उदाराम, जगदीश पुत्र मोहन, भैराराम पुत्र सोनाराम, सुरेश पुत्र उदाराम प्रकाश पुत्र उदाराम, राकेश पुत्र श्रवण, लक्षमण ,जगदीश , हुकमा पुत्र भवराराम ,नारणाराम, श्रवणकुमार, जाति देशान्तरी निवासी धोरीमन्ना वाले व पांच-छः अन्य ने हमारी गाड़ी रूकवायी तो हमने उन्हे रास्ता छोड़ने के लिए कहा तो जितू उर्फ जितेन्द्र पुत्र अजाराम व जबराराम पुत्र उदाराम ने उक्त सभी मुलजिमानो से कहा कि ये विश्नोई समाज के लोग है इनका हमने पहले भी एक आदमी मारा है व इन दोनो को भी हाथ पैर तोड़कर मार दो फिर जबराराम, जितू उर्फ जितेन्द्र व सुरेश ने हम दोनो को गाड़ी मै से बाहर खेंचा व उक्त अन्य सभी मुलजिमानो ने एकराय हो धारीयो , कुल्हाड़ीयों, लाठीयो से हमारे उपर हमला कर मुझे व पाबूराम को बूरी तरह पीटा जिससे मुझे व पाबूराम को गम्भीर चोट लगी हमारे द्वारा चिल्लाऩ पर पास ही रास्ते में जा रहे जगदीश पुत्र केशाराम निवासी रोहिला पूर्व व पपूराम उर्फ शकरलाल पुत्र जगराम निवासी नेड़ीनाडी वालो ने बीच बचाव कर मुझे व पाबूराम को मुल्जिमान लोगों से छुड़वाया फिर मुल्जिमान लोगों ने लाठियो, कुल्हाड़ी, धारिया से गाड़ी के शीशे पर ताबड़तोड़ वार कर शीशे तोड़े। उक्त घटना मे हमे घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया पाबूराम के सिर पर गंभीर चोट होने के कारण सांचौर रेफर किया गया तथा नरेश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस थाना मे प्राथमिक दर्ज कर संदिग्ध आरोपियों को पुछताछ के लिए हिरासत मे लिया गया।
अपराधियो में जोश, आमजन में भय
उपखण्ड धोरीमन्ना में प्रशासन की उदासिनता के कारण पूर्व में चार रास्ता पर हुए बाबूलाल हत्याकाण्ड को एक माह का समय व्यतित हुआ ही नही की पुनः घटना खुनी सघर्ष होना संदेह के घेरे में है। रविवार को घटीत घटना वाले स्थान पर हर वक्त पुलिस जाब्ता तैनात रहता है जबकि घटना के दिन वहा पर कोई पुलिस जाब्ता नही था। पुलिस के रवैये को देखा जाये तो पूर्व में पुलिस की एक टीम मदिया उर्फ मदाराम देशा’तरी को गिरफ्तार करने गयी थी टीम द्वारा पुख्ता जाब्ते के साथ नही जाने के कारण उस पर भी हमला हुआ था जिसमें दो पुलिस वाले घायल हुए और आरोपी फरार हो गये पुलिस प्रशासन द्वारा आपराधिक घटनाओं को गंभीर नही लेने से आपराधियों में पुलिस के प्रति विश्वास तथा आमजन में खौप का महौल बना हुआ है। यदि समय रहते पुलिस प्रशासन द्वारा उपखण्ड मुख्यालय पर घटने वाली अपराधिक घटना का खुलास कर उन पर अंकुश नही लगाया गया तो इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति होती रहेगी।
ग्रामीणों मे रोष
पूर्व में बाबूलाल हत्याकाण्ड के आरोपियों को सुरक्षा के तौर पर पुलिस जाब्ता देशान्तरी न्याती धर्मशाला के आसपास तैनात करने को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है ग्रामीणों को कहना है कि पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने में किसी प्रकार की सख्ती नही बरती जा रही है जबकि बाबूलाल हत्याकाण्ड के दोषीयों के घरो 24 घटें पहरे के तौर पर पुलिस का तैनात करना और आज की घटना के समय पुलिस का वहा पर मौजुद न होना पुलिस के उदासिनता रवैये को उजाकर करती है।
घटना के बाद उमड़ी भीड़
रविवार दोपहर को हुई घटना की सूचना मिले के बाद आसपास के गांवो के सैकड़ो की संख्या में लोग पुलिस थाना एवं अस्पताल में आ पहुचे। भीड की देखते हुए जगह – जगह पुलिस दल तैनात किया।
मौके पर पहुचे अधिकारी एवं पुलिस जाब्ता
घटना के बाद मौके पर उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी , रमेश चन्द्र मीणा डीप्टी गुडामालानी , देशलाराम तहसीलदार धोरीमन्ना, देवाराम थानाधिकारी गुड़ामालानी, देवीचन्द ढाका थानाधिकारी धोरीमन्ना, मय पुलिस जाब्ता पहुच कर मौका मुआवजा किया।
इनका यह कहना
पुलिस मामले की जांच कर रही है दोषीयों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी
-देवीचन्द ढाका, थानाधिकारी, धोरीमन्ना
-SHRI RAM DHAKA