शाहपुरा (भीलवाडा)/ शाहपुरा कस्बा स्थित धरती देवरा वाटिका में बुधवार को स्काउट गाइड स्थानीय संघ का द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ उपखंड अधिकारी कालूराम खौड ने ध्वजारोहण करके किया।
समारोह की अध्यक्षता पार्षद रमेश मारू ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद राजाराम पोरवाल, जिला कमिश्नर विनोद जोशी, सहायक स्काउट जिला कमिश्नर बंकटसिंह शक्तावत व केशव विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय के निदेशक रामेश्वरलाल धाकड़ मौजूद थे।
ध्वजारोहण करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए एसडीओ खौड ने स्काउट प्रशिक्षण शिविर केंद्र भौतिक विकास के लिए प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग करने की बात कही। उन्होंने वहां पर सभाकक्षा का निर्माण कराने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को अपनी अभिशंसा भेजने की भी बात कही। खौड़ ने संघ के उप प्रधान मूलचंद पेसवानी द्वारा वहां विकास कार्य कराने की बात का समर्थन करते हुए कहा कि शिविर केंद्र पर सभी संभव सुविधाओं की उपलब्धता होने पर ही स्काउट आंदोलन को सही मायने में गति मिल सकेगी।
पार्षद रमेश मारू ने विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल की ओर से सभा कक्ष के लिए राशि आवंटित कराने का आश्वासन दिया। सहायक जिला कमिश्नर बंकटसिंह शक्तावत ने शिविर केंद्र को स्काउट हब बनाने की बात कही। स्काउट गाइड स्थानीय संघ के उप प्रधान मूलचंद पेसवानी ने शिविर केंद्र के भौतिक विकास के लिए सरकारी योजनाओं के तहत वहां पर निर्माण कार्य कराने की आवश्यकता पर जोर देते हुए वहां पर महानरेगा योजना जैसी योजनाओं के तहत काम कराने पर जोर दिया।
स्काउट जिला कमिश्नर विनोद जोशी ने जयपुर में होने वाली जंबूरी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रशिखण उपरांत में भीलवाड़ा जिले का दल भी उसमें शामिल होगा। स्थानीय संघ सचिव ललित चौहान ने सभी का स्वागत करते हुए पांच दिनी शिविर में संभागियों को दिये जाने वाले प्रशिक्षण की जानकारी दी। समारोह में शिविर प्रभारी भगवती प्रसाद व्यास, संयुक्त सचिव उमा पाराशर, रश्मि व्यास भी मौजूद थे।
Moolchand Peswani
