विशेष बच्चों ने मनाया इनक्लूसिव स्पोर्ट्स-डे

दिशा के विशेष योग्यजन सप्ताह ‘संवेदना’ के तहत कपिल ज्ञानपीठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम
Picture 166Picture 079Picture 156जयपुर। विशेष बच्चों के अधिकारों को समर्पित दिशा की ओर से आयोजित किए जा रहे आठ दिवसीय विशेष योग्यजन सप्ताह ‘संवेदना’ के छठे दिन शनिवार को इनक्लूसिव स्पोर्ट्स-डे मनाया गया। शिप्रा पथ स्थित कपिल ज्ञानपीठ में आयोजित हुए इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्क्वैश प्लेयर सुरभि मिश्रा थीं। उनके साथ दिशा की फाउंडर पीएन काबुरी, निदेशक कविता अपूर्वा वर्मा, सह निदेशक अर्पिता यादव, ज्ञानपीठ के निदेशक मनोज मोदी, सचिव एनके मोदी, कवि-गीतकार अमित बैजनाथ गर्ग व भारती चूंडावत भी मौजूद थे। इससे पूर्व दिशा के विशेष बच्चों ने कपिल ज्ञानपीठ के बच्चों के साथ व्हीलबेरो रेस, रस्साकसी, जंपिंग, नींबू दौड़, चम्मच दौड़, बैग रेस जैसे कई खेल खेले। ज्ञानपीठ के बच्चों ने दिशा के बच्चों को पैर पकड़कर दौड़ भी लगवाई। इसके साथ ही कई अन्य फन एक्टिविटीज भी आयोजित हुईं। कार्यक्रम में इंडियन ऑयल सहभागी था।
डिसेबिलिटी बिल का किया विरोध
कार्यक्रम के तहत दोपहर में निर्माण नगर-सी स्थित दिशा परिसर में सरकार की ओर से जल्द लाए जा रहे ‘राइट्स ऑफ पर्संस विद् डिसेबिलिटी’ बिल पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें अप्रोच ऑटिज्म के सचिव अनुराग श्रीवास्तव और सोशल एक्टिविस्ट शरद त्रिपाठी ने बताया कि इस बिल में संशोधन कर सरकार ने इसकी आत्मा को मार दिया है। यह बिल लागू तो केंद्र सरकार के स्तर पर होना चाहिए था, लेकिन हो राज्य सरकारों के स्तर पर रहा है। इसमें अन्य राज्यों के प्रावधानों को दूसरे राज्य की सरकारों को मानने की बाध्यता समाप्त हो जाएगी, जो विशेष योग्यजनों के हित में नहीं है। कार्यशाला में विशेष बच्चों के सैकड़ों अभिभवक भी मौजूद थे। इससे पूर्व नि:शक्तजन आयोग के पूर्व चेयरमैन खिल्लीमल जैन ने भी बिल के संबंध में पत्र भेजकर अपनी बातें साझा कीं।
कविता अपूर्वा वर्मा
निदेशक, दिशा
मो.: 8233788887

error: Content is protected !!