गजलों से सजी साहित्य संध्या

हुसैन बंधु की गजलों से हुआ दस दिवसीय पिंकसिटी आर्ट कल्चर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज
IMG_4076IMG_4027IMG_4049जयपुर। साहित्य से लबरेज शिल्पग्राम का आंगन, उस पर रंग जमाती हुसैन बंधु की एक से बढ़कर एक गजलें। कुछ ऐसा ही नजारा था शुक्रवार को जकेके के शिल्पग्राम का। आयोजन था हिलव्यू प्रकाशन की ओर से दस दिवसीय पिंकसिटी आर्ट कल्चर लिटरेचर फेस्टिवल के उद्घाटन का। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेकेके के महानिदेशक उमराव सालोदिया, पद्ममश्री शाकिर अली, दूरदर्शन के उप-निदेशक कृष्ण कल्पित, बियानी समूह के चेयरमैन संजय बियानी, अहमद हुसैन व मोहम्मद हुसैन और हिलव्यू समूह के चेयरमैन रिजवान एजाजी ने दीप प्रज्ज्वलन कर इस सुरमयी शाम का आगाज किया। कार्यक्रम में गीतांजलि म्यूजिक सोसाइटी की ओर से गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई।
उत्सव में सौ से अधिक स्टॉल्स पर किताबों का अद्भुत संसार सजा हुआ है। इनके अलावा कलात्मक उत्पाद, खाने-पीने के चटखारे से भरे प्रॉडक्ट्स, क्राफ्ट आइटम, पेंटिंग्स, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगी हुई है।
कार्यक्रम में आज
कार्यक्रम के तहत आज सुबह 12 बजे से कविता प्रतियोगिता, खुले मंच पर परिचर्चा, विमुक्ति स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति, क्षितिज की ओर से चिल्ड्रन ऑफ कॉसमॉस की प्रस्तुति, स्केच, पेंटिंग व मूर्तिकला प्रदर्शनी, दीदारगंज की यक्षिणी काव्य पाठ और परिचर्चा जैसे आयोजन होंगे।

अमित बैजनाथ गर्ग
9680871446

error: Content is protected !!