सारस्वत वैवाहिक सम्मेलन 10 मार्च को सिंगोली में

नवयुगल लेंगे बेटी बचाने का संकल्प, देशभर से जुटेंगे दस हजार से अधिक लोग
Photo 1Photo 2अखिल भारतीय सारस्वत समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की ओर से आगामी 10 मार्च को राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में स्थित सिंगोली चारभुजा में षष्टम् वैवाहिक सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें समाज के 32 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। कार्यक्रम 9 मार्च को गणपति पूजन से प्रारंभ होगा।
सम्मेलन समिति अध्यक्ष सूरजमल उपाध्याय ने कहा कि पाली में प्रथम सम्मेलन आयोजित हुआ था। इसके बाद द्वितीय व तृतीय सिंगोली चारभुजा, चतुर्थ भीलवाड़ा एवं पंचम् सिंगोली चारभुजा में सफलतापूर्वक आयोजित होने के बाद षष्टम् सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। समाज में सद्भाव, समानता व सामूहिकता कायम रखने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। इसमें देशभर के समाज बंधु तन, मन, धन से सहयोग करने के लिए आगे आ रहे हैं। सचिव प्रकाश सारस्वत ने बताया कि दो दिवसीय भव्य आयोजन को लेकर सारस्वत समाज व आयोजन समिति तैयारियों में जुटी है। विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई है। सम्मेलन में देश के विभिन्न क्षेत्रों के दस हजार से अधिक लोग शामिल होने का अनुमान है।
प्रचार संयोजक सुमित सारस्वत के मुताबिक 9 मार्च को सायं 4 बजे गणपति स्थापना व कलश का आयोजन होगा। सायं 6 से 8 बजे तक स्नेहभोज व इसके पश्चात् महिला संगीत का आयोजन होगा। 10 मार्च को प्रात: 7 बजे से सामूहिक बिन्दौली निकलेगी। प्रात: 9.30 बजे तोरण व 10.30 बजे वरमाला कार्यक्रम होगा। दोपहर 1 बजे से स्वरूचि भोज होगा। स्वामी श्री 1008 डॉ. ओमानंद सरस्वती के सानिध्य में दोपहर 2.26 बजे से पाणिग्रहण संस्कार की रस्म निभाई जाएगी। सम्मेलन में नवयुगल को आशीर्वाद देने के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली, केन्द्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, सांसद सी.पी. जोशी, बंूदी विधायक अशोक डोगरा, जोधपुर नगर निगम महापौर घनश्याम जोशी, जावद नगर परिषद सभापति सारिका बोहरा, पूर्व विधायक जालना शकुंतला शर्मा, बीकानेर कलेक्टर आरती डोगरा, वरिष्ठ न्यायाधीश अजय कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत, अजमेर भाजपा जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत व अन्य गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिशंकर सारस्वत के मुताबिक समारोह स्थल सिंगोली चारभुजा में समाज बंधुओं के लिए अल्पाहार, भोजन व ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सम्मेलन में पहुंचने के लिए भीलवाड़ा रोडवेज बस स्टेण्ड, त्रिवेणी चौराहा, भीचौर व बरून्दनी चौराहा से बस की व्यवस्था रहेगी। आयोजन को सफल बनाने के लिए उपाध्यक्ष सत्यनारायण ओझा, प्रहलाद आचार्य, श्यामलाल ओझा, ओम जोशी, कैलाश शर्मा, बनवारीलाल ढांचा, पवन ओझा, छीतरमल भण्डिया, सुवालाल सारस्वत, रामप्रसाद सारस्वत, सूरज पाठक, रामेश्वरलाल, मदन उपाध्याय, योगेश सारस्वत, विनोद ओझा सहित समाज बंधु तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।
-सुमित सारस्वत, पत्रकार, ब्यावर

error: Content is protected !!