चेटीचंड पर्व पूर्ण आस्था के साथ मनाया गया

चेटीचंड के अवसर पर आयोजित समारोह में भजनों की प्रस्तुति व नृत्य प्रस्तुत करते
चेटीचंड के अवसर पर आयोजित समारोह में भजनों की प्रस्तुति व नृत्य प्रस्तुत करते

 

चेटीचंड के अवसर पर झुलेलाल के बहराणा साहिब का पूजन करती महिलाएं
चेटीचंड के अवसर पर झुलेलाल के बहराणा साहिब का पूजन करती महिलाएं

शाहपुरा (भीलवाड़ा)। परंपरागत सिंधी लोक गीत शनिवार को सिंधी समाज के आराध्य देव झूलेलाल की शोभायात्रा में शहर के प्रमुख मार्गो पर सुनाई दिए। जहां से यह शोभायात्रा निकली लोगों ने स्वागत किया। ंिसंधी समाज की ओर से वरुणदेव अवतार भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस चेटीचण्ड को शाहपुरा में पूर्ण आस्था के साथ मनाया गया। इस दौरान आयोलाल झुलेलाल के जयकारों की गूंज रही।
चेटीचंड पर्व का शुभारंभ सिंधी कॉलोनी स्थित धर्मशाला में अखंड ज्योत प्रज्वलन व ध्वजारोहण के साथ हुआ। ध्वजारोहण समाज के वरिष्ठ ज्ञानचंद थावानी, ईश्वरदास आसवानी व सिंधी पंचायत के अध्यक्ष लक्ष्मण पेसवानी व पार्षद मोहन सिंधी ने किया। शाम को गायक कलाकार भगवानदास सामतानी की अगुवाई में दल ने सिंधी पंजड़ों के गायन, विशेष आरती एवं धार्मिक गीतों के साथ बहिराणा साहिब रखा गया। यहां सिंधी डांडिया छैज लगाई गई व सुखो सेसा का वितरण किया गया। घरों में मीठे चावल व छोले का प्रसाद बनाया गया और झूलेलाल को चढ़ा कर पूजा-अर्चना की गई।
पूज्य झूलेलाल के चित्र व बहिराणा साहिब की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सिंधी धर्मशाला से प्रारंभ होकर त्रिमुर्ति होते हुए तालाब पर विसर्जित हुई, जहां जलदेवता वरुण अवतार की पूजा अर्चना बाद संपन्न हुई। धर्मशाला में दिनभर भजन गायन तथा संकीर्तन का कार्यक्रम हुआ। इसमें भजन प्रस्तुत किये गये। महिलाओं व युवाओं ने सिंधी भजनों पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसमें अचो त गड्जी सिंधीयत जी ज्योत जगा्युँ तथा आयोलाल झूलेलाल प्रमुख रहा। पंजड़ा गाया गया तथा सुखो सेसा का वितरण किया गया। शोभायात्रा में भगवान झूलेलाल की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी। शोभायात्रा के आगे आगे नवयुवक मंडल के सदस्य समाज का पंरपरागत छेज नृत्य करते हुए आगे आगे चल रहे थे। देर रात को सिंधी कॉलोनी स्थित धर्मशाला में आम भंडारा किया गया।
-मूलचंद पेसवानी

error: Content is protected !!