टोंक जिले में बदमाशों के हौसले लगातार परवान पर

vlcsnap-2015-03-23-00h10m15s167vlcsnap-2015-03-23-00h10m47s238टोंक जिले में बदमाशों के हौसले लगातार परवान पर चढ़ रहे है…लगातार जिले में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ से तो यही लगता है….जिले में हो रही लूट और चेन स्नैक्चिंग की घटनाओं से तो यही लगता है कि पुलिस पस्त है और बदमाश मस्त……आज उनियारा कस्बे में दिन दहाड़े हुई चैन लूट की घटना से पूरे क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब…एक नकाबपोश बदमाश ने हाईकोर्ट के पूर्व जज नरेंद्रकुमार जैन के बुजुर्ग पिता के गले की चेन लूट फरार हो गया है…देखिए इस खास रिपोर्ट में कैसे नकाबपोश बदमाश ने चंद मिनटों में ही घटना को अंजाम दे दिया और मौके से फरार हो गया…..और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही…..उनियारा कस्बे के वार्ड के लोग आज उस समय हतप्रभ रह गए जब पूर्व हाईकोर्ट के जज नरेन्द्र कुमार जैन के पिता के साथ घर में घुसकर चैन स्नैक्चिंग घटना हो गई……तथा बाईक सवार नकाबपोश लुटेरे 2 तोले सोने की चैन को तोडकर फरार हो गए । मामले में छिना झपटी की घटना से बुजूर्ग पूरण पाटोदी पेशे से वैध है जो कई वर्षो पूर्व ही रिटायर हो चुके है…..लेकिन लोगो को अपने हुनर का लाभ देने के अपने जज्बे के चलते घर पर ही मरीजो को उपचार व सलाह देते है ……जिसके कारण अक्सर लोग उनसे मिलने आते रहते है……घटना की जानकारी के अनुसार आज सवेरे 9 बजे पूरणमल अपने घर पर अखबार पढ़ रहे थे तभी उनसे मिलने एक युवक आया और उनके पास टेबल पर बैठ गया तथा कुछ देर में ही खडा होकर मौका देखा और उनसे छिना झपटी करके चैन तोडकर फरार हो गया उस समय युवक  ने नकाब बाधा हुआ था जिससे उसे पहचानने ने में परेशानी हुई….. बाद में शोर सुनकर परिजन व पडोसी घटना स्थल पर गए …..तथा मामले की जानकारी उनियारा पुलिस को दी….वहीं सूचना पर मौके पर उनियारा पुलिस ने नाकाबंदी करवा बदमाशों की तलाश शुरू कर दी…थानाधिकारी प्रेमसिंह नाथावत की माने तो बजाज कम्पनी की डिस्वकर बाइक पर दो युवक सवार होकर आए थे…और घर पर बैठे पुरण पाटोदी के गले से सोने की चैन लूट ले गए…नकाबपोश होने के चलते फिलहाल बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई ..लेकिन फिर भी पुलिस बदमाशों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है….अब तक चेन लूट की घटनाएं शहरों में और घनी आबादी क्षेत्रों में महिलाओं के साथ ही देखने को मिलती रही है लेकिन उनियारा कस्बे में पहली बार एक बुजुर्ग के साथ चेन लूट की घटना से शहरवासियों में खौफ पैदा हो गया है….अब देखने वाली बात यह होगी कि अपराधियों में भय का दावा करने वाली पुलिस के कारिंदे कितना जल्द चेन लूटेरों को गिरफ्तार कर पाते है
Purushottam Kumar Joshi

error: Content is protected !!