कल्पतरू पॉवर प्लांट के प्रबंधकों की खुलेआम मनमर्जी

अधिकारियों की मिलीभगत से सरकार को लगा रहे करोड़ों की चपत
पहले कृषि भूमि में लगा दिए तूड़ी और बायोऐश के ढेर
और अब सामने आया जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की मेहरबानी का खेल
विधायक राजेंद्र गुर्जर ने विधानसभा में भी उठाया मुद्दा
vlcsnap-2015-04-11-14h35m17s114vlcsnap-2015-04-11-14h35m34s29vlcsnap-2015-04-11-14h35m59s17टोंक जिले के उनियारा कस्बे के इंद्रगढ़ मार्ग पर स्थित कल्पतरू पावर प्लांट के प्रबंधकों द्वारा सरकार से और विभिन्न विभागों द्वारा किए गए एमओयू की नियमों,शर्तों और कानून की खूलेआम धज्जियां उडाई जा रही है। पूरा मामला यह है कि इस पावर प्लांट के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा गलवा बांध से दिए जाने वाली पानी की सप्लाई में मेहरबानी करने के आरोप लगे है। और यह आरोप लगाने वाले भी खुद क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र गुर्जर है जिन्होने विधानसभा के सदन में यह आरोप खुलकर लगाए और जल संसाधन मंत्री से कई सवाल किए। इससे पहले भी कल्पतरू पावर प्लाट के प्रबंधकों द्वारा एकत्रित किए जाने वाले सरसों की तूड़ी की ढेर यहां-वहां लगाए जा रहे है। कई किसानों के खेतों में भी जबरन ढेर किए जा रहे है साथ पावर प्लांट का बायोऐश भी खुले में डाला जा रहा है। जिससे आसपास गांवों में रहने वाले ग्रामिणों को कई जानलेवा बिमारियां हो रही है। देखिए इस खास रिपोर्ट मे कैसे प्रबंधन अपने रसूकों का फायदा उठा आमजन के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है और अधिकारी मूक दर्शक बने बैठे है।
आखिर कैसे जल संसाधन विभाग मेहरबान है कल्पतरू पावर प्लांट पर जिसमें कोढियों के भाव बेशकिमती पानी की सप्लाई तय मापदंड़ों और एमओयू की शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है । .टोंक जिले के उनियारा उपखण्ड में इन्द्रगढ मार्ग पर स्थित कल्पतरू पावर प्लांट का बायोऐश इन दिनो यहा के वाशिन्दो के लिए कई बिमारियो का कारण बनता जा रहा है जिससे अनजाने में ही अशोक नगर में रहने वाले इस क्षैत्र के कालबेलिया जाति के लोग सिलिकोसिस जैसी खतरनाक बिमारियो की चपेड में आ रहै है । डाक्टरो की माने तो यह बिमारी फैफ़डौ में धुल व राख के जमा हौने से फेलता है । लेकिन इस बिमारी की चपेट में आ रहै इन लोगो की आवाज सुनने वाला प्रशासन ही उसे शह दे रहा है । वही रास्ते मे लगे राख के ढेर से राख दिनभर उडती रहती है जिससे ग्रामिणो को आवाजाही में परेशानी होती है । और प्रशासन मौन है अब सवाल ये है कि आखिर पिडित परियाद करे भी तो किससे ये बडा सवाल है । वही उनियारा नगर पालिका प्रशासन में भी कोई अधिकारी कार्यवाही करने व जवाबदेही को तैयार नही है । अब देखिए कल्पतरू पावर प्लांट के संचालकों द्वारा कृषि भूमि पर डाले जा रहे बायोऐश के ढेरों को लेकर विधायक राजेंद्र गुर्जर भी इसे किसानों का अहित मानते है और कार्रवाई करवाने का दावा कर रहे है
पूंजीपतियों के रसूखों के आगे कानून कैसे बोना साबित होता है। इसकी एक बानगी आप उनियारा कस्बे में स्थित इस पावर प्लांट के प्रबंधकों की मनमर्जी से देख सकते है। जहां ना अनुबंध की शर्तों की पालना की जा रही है और ना नियमों की,कानून की बात करे तो प्रबंधक और इनके कारिंदे हर सुबह उगने वाले सूरज के साथ ही कानून की खूलेआम धज्जियां उड़ा रहे है लेकिन इन पर लगाम कसने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है। विधायक राजेंद्र गुर्जर ने तो कांग्रेस पर शह देने का आरोप मढ़ दिया। लेकिन यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी इन प्रबंधकों द्वारा मोटे धन का लालच देकर चूप किया गया है ताकि कोई विरोधी आवाज नहीं उठा सके। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या जिला कलेक्टर टीना कुमार और सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया सहित यहां के स्थानीय विधायक अपनी सरकार से कोई कार्रवाई करवा पाने में सफल हो पाएंगे या फिर इन धन कुबेरों की मनमर्जी यू ही चलती रहेगी और गरीब आमजन परेशान का परेशान रहेगा।
Purushottam Kumar Joshi
Contact No. 08058002123, 09783610610

error: Content is protected !!