अम्बेडकर जयन्ति समारोहपूर्वक मनाई गई

IMG-20150413-WA0490IMG-20150413-WA0491IMG-20150413-WA0492भीलवाड़ा| लॉयनेस क्लब पद्मिनी के तत्वाधान में अम्बेडकर जयन्ति के उपलक्ष्य में जयन्ति की पूर्व संध्या पर सोमवार को आर.सी.व्यास स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, कलकीपुरा में अम्बेडकर जयन्ति समारोहपूर्वक मनाई गई| क्लब अध्यक्षा कनकावती चण्डालिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथी एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा, अध्यक्षता क्लब संरक्षिका स्नेहलता धारीवाल, विशिष्ट अतिथी क्लब एपीआरओ मधु जाजू व जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज हेमराजानी आदि ने अम्बेडकर के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया| विद्यालय प्रबंधकों की ओर से सभी आगन्तुक अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया| कक्षा पांच से आठ वर्ग की छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथी वर्मा ने कहा कि अम्बेडकर के जीवन आदर्शों से सभी को प्रेरणा लेकर अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिये| एपीआरओ जाजू ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए भारत के संविधान निर्माण में उनके द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण योगदान की छात्राओं को जानकारी दी|इस अवसर पर लॉयनेस क्लब एवं एलएनजे ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में महिला स्वावलम्बन की दिशा में बालिका आत्मसुरक्षा के लिये गर्मियों के अवकाश में नगर में पांच अलग-अलग सेंटर्स पर निशुल्क जूडो कराटे आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर संचालित करने की घोषणा की गई| पहले शिविर का शुभारम्भ कलकीपुरा विद्यालय की छात्राओं एवं आसपास के क्षेत्र की बालिकाओं के लिये इसी कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया| प्रशिक्षक राजेश शर्मा द्वारा उच्च प्राथमिक वर्ग की स्कूल छात्राओं को जूडो कराटे के माध्यम से आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये| कार्यक्रम में अर्चना दुबे, सीमा चन्दोरिया, सीमा सोमानी, नीता शर्मा व बसन्ता डांगी सहित अनेकों क्लब सदस्याएं उपस्थित थीं|
Pankaj hemrajani

error: Content is protected !!