भीलवाडा /जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा आज मजीठिया आयोग की सिफारिशें लागू करने व इस संबंध में सरकार पर दबाव बनाने को लेकर प्रदेशव्यापी आव्हान पर भीलवाडा जिला मुख्यालय पर भी जार की भीलवाडा इकाई की और से पत्रकारों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया , जिसमें प्रमोद तिवारी , राजेश तोषनीवाल , महेश अग्रवाल जार के जिला महामंत्री चेतन ठठेरा , नवीन, ललित ओझा , दिलशाद खान,मनीष जैन ,राजेश जीनगर, पंकज हैमराजानी , साजिद अंसारी , बाल गोविदं व्यास सहित कई वरिष्ठ पत्रकारों सहित जार के मैम्बर मौजूद थे ।
