मालपुरा में बिना सुविधाओ के भारी टोल वसूली

समझौते से मुकरी टोल कंपनी
21 दिसम्बर को एसडीएम की अध्यक्षता में लिखा गया था समझौता पत्र
अविकानगर टोल नाके पर एम्बुलैंस
यात्री प्रतिक्षालय सहित आवश्यक सुविधाओ का टोटा

मालपुरा बस स्टेण्ड के बाहर टोल कंपनी की लापरवाही से हादसो को निमंत्रण देता खुला पडा अद्धनिर्मित नाला
मालपुरा बस स्टेण्ड के बाहर टोल कंपनी की लापरवाही से हादसो को निमंत्रण देता खुला पडा अद्धनिर्मित नाला

टोंक। भीलवाडा-जयपुर स्टेट हाईवे 12 पर यात्रियो व वाहन चालको की सुविधाओ में विस्तार सहित पर्यावरण संरक्षण सहित सडक दुर्घटनाओ पर नियंत्रण के लिए उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता मे पांच माह पूर्व तैयार किए गए समझौता पत्र से मुकर टोल कंपनी वाहन चालको, बाल वाहिनीयो सहित कस्बेवासियो से भारी भरकम अवैध टोल वसूल लाखो के वारे-न्यारे कर राज्य सरकार व न्यायालयो के आदेशो की खुलेआम अवहेलना कर रही है। जिससे क्षेत्रवासियो में गहरा रोष व्याप्त है। पीपीपी मोड के तहत तीन हजार करोड रूपए की लागत से तैयार भीलवाडा-जयपुर एसएच 12 सडक मार्ग पर राज्य सरकार द्वारा अधिक्रत ओम मेटल्स प्रा.लि. की शाखा भीलवाडा-जयपुर टोल रोड प्रा.लि. द्वारा सडक व परिवहन विभाग के नियमो के विपरित पालिका के पैरा-फैरी एरिए व आबादी क्षेत्र में अविकानगर के पास टोल प्लाजा बना बिना सुविधाओ व निर्माण कार्य को पूर्ण किए ही टोल वूसली शुरू कर दी गई थी जिस पर 21 दिसम्बर 2014 को उपखंड अधिकारी कार्यालय में एसडीएम पीएल जाट की अध्यक्षता में टोल कंपनी प्रतिनिधि जीएम अशोक शर्मा, तहसीलदार, पालिकाध्यक्ष सुभाष गालव, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णकांंत जैन सहित मालपुरा विकास समिति सदस्यो के बीच 11 सूत्रीय समझौता पत्र तैयार कर 90 दिवस में समझौता पत्र के सभी कार्य पूर्ण करने पर सहमति बनाई गई थी लेकिन टोल कंपनी समझौता पत्र से मुकर बिना सुविधाओ के ही अवैध टोल वसूली कर वाहन चालको से अभद्र व्यवहार कर रही है। विगत तीन दिन से टोल नाके पर आपातकालिन चिकित्सा एवं एम्बुलैंस वाहन नदारद होने की पुष्ठि करने के लिए रविवार को शाम 3:30 बजे संवाददाता द्वारा टोल प्लाजा के टोल फ्री नम्बर 9001792452 पर चार से पांच बार कॉल की गई लेकिन कॉल रिसीव भी नही की गई तब टोल कंपनी के एपीएम राजेश शर्मा व अनुज वर्मा से 9828563498 मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क पर जानकारी चाही गई तो एम्बुलैंस को केस पर होना बताया जबकि टोल प्लाजा पर कार्यरत कार्मिको ने अनुबंधित एम्बुलैंस के रिपेयरिंग पर जाने व नाके पर तीन दिन से चिकित्सा सेवाएं बंद होने की जानकारी दी गई। दोबारा शर्मा से सम्पर्क करने पर शर्मा ने कॉलकर्ता को पुलिस कार्रवाई की धमकी देते हुए दुर्घटना पर सरकारी 108 एम्बुलैंस को कॉल करने की बात कह कर फोन काट दिया वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के पीएचसी व सीएचसी सेन्टर पर पांच माह में टोल एम्बुलैंस से एक भी दुर्घटना केस नही लाने की जानकारी सामने आई जबकि उक्त सडक मार्ग पर इस दौरान दो दर्जन से अधिक सडक दुर्घटनाओ में 5 से 6 लोगो की मौत व एक दर्जन जयपुर रैफर होना सामने आया है। इतना ही नही टोल प्लाजा पर दूरभाष, ठंडा पानी, महिला-पुरूष शौचालयो सहित यात्री प्रतिक्षालय जैसी मूलभूत सुविधाओ का अभाव होने के बावजूद भारी भरकम टोल वसूली की जा रही है।

ये थे समझौता वार्ता के मुख्य बिन्दु-
व्यास सर्किल पर यात्री प्रतिक्षालय निर्माण, सडक के दोनो ओर सघन वृक्षारोपण मय ट्री गार्ड, सडक के फूटपाथ पर मिट्टी लेवल व सफाई, स्कूल वाहनो को टोल मुक्त करना, पंचायत समिति से डाक बंगले तक ग्रीन कॉरिडोर निर्माण, नाके से दस किमी की परीधि में रहने वाले नागरिकों के लिए मासिक पास कम कीमत के तैयार करने, अविकानगर व रेनवाल टोल नाके में से एक नाके पर ही टोल राशि वसूलने व टोल राशि की दरे कम करने ,बम्ब तालाब में पानी की आवक वाले रास्ते, कोर्ट परिसर के सामने व वन विभाग के सामने बडे नालो का निर्माण, संकेतक रिडियम बोर्ड लगाना, आबादी क्षेत्र में अवरोधक बना कलर पेंट सहित दूध डेयरी चौराहे से सीताराम जी की बगीची तक दोनो ओर नाला निर्माण करने के लिए 90 दिन का समझौता पत्र तैयार किया गया था जिससे कंपनी मुकर अवैध टोल वूसली पर आमादा है।

Purushottam Kumar Joshi
Contact No. 08058002123, 09783610610

error: Content is protected !!