वंडरलैंड ने कराया दिशा में डेंटल कैंप

करीब 160 विशेष बच्चों के दांतों की हुई नि:शुल्क जांच एवं उपचार, डेंटिस्ट डॉ. अनुपम मिश्रा ने किया चैक-अप
IMG_6202जयपुर। बच्चों के मनोरंजन एवं विकास की दिशा में कार्यरत वंडरलैंड की ओर से मंगलवार को निर्माण नगर-सी स्थित दिशा संस्थान में फ्री डेंटल चैक-अप कैंप ‘कलर्स ऑफ इनोसेंस’ का आयोजन किया गया। आयोजक यश्वी खैतान, कृति अग्रवाल और रितिका डाटा ने बताया कि सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक आयोजित हुए इस कैंप में दिशा के करीब 160 विशेष बच्चों के दांतों की सभी प्रकार की नि:शुल्क जांच और उपचार किया गया। चैक-अप ख्यातिनाम डेंटिस्ट डॉ. अनुपम मिश्रा ने किया। इस दौरान दिशा की फाउंडर पी.एन. काबुरी, निदेशक कविता अपूर्वा वर्मा और सह निदेशक रोमिना एस. पिताम्बर सहित कई वॉलंटियर भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में आज
कलर्स ऑफ इनोसेंस के तहत 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक महावीर नगर, वैशाली नगर स्थित शुभम सेवा स्कूल में फ्री डेंटल चैक-अप कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें करीब 50 बच्चे लाभांवित होंगे।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
यश्वी खैतान, मो. 9829929294
कृति अग्रवाल, मो. 9509562649

error: Content is protected !!