मुख्यमंत्री का 13 तोले के सोने का मुकुट पहना किया जिलानी जमात ने इस्तकबाल

IMG-20151024-WA0240बाड़मेर / मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बाड़मेर जिले के तीन दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन सिंधी मुस्लिम जिलानी जमात द्वारा इस्तकबाल किया गया ,वसुंधरा राजे के स्वागत में धोरीमन्ना रोड पर समारोह का आयोजन किया गया ,समाजसेवी तन सिंह चौहान के हाथो इस समारोह में जिलानी जमात की और से मुख्यमंत्री को तरह तोले का स्वर्ण मुकुट भेंट किया जिसे स्वीकार करने के बाद वसुंधरा राजे ने उसे पुनः संस्थान को भेंट कर कहा की इसकी राशि किसी नेक काम में लगाए ,वसुंधरा राजे ने मुस्लिम जमात का आभार व्यक्त किया तथा संभव सहायता की भरोसा दिया ,राजे ने इस कार्यक्रम में समाज सेवी तन सिंह चौहान का अभिनन्दन किया
इस मौके पर वसुन्धरा राजे ने कहा कि जो इन्सान इन्सानियत को समझे वही
इन्सान हैं। मैं पुरे परिवार को सीने से लगाकर विकास सबकी भागीदारी
निभानी चाहती हूं और मै। आप मुस्लिम कौम की विकास में कोई कमी नही रखूगी
व इस संस्थान की भरपूर मदद करूगी। उन्होने कहा मुस्लिम कौम अपने बच्चो के
साथ बच्चियों को भी तालिम दे ताकि इस पिछडी हुई कौम के विकास में बच्चिया
भागीदार बने। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बाड़मेर जैसलमेर
सांसद सोनाराम चौधरी ने कहा कि विकास में किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा,
सभी का मिलकर विकास होगा। इस मौके पर मुफ्ती ए आजम राजस्थान, मुफ्ती शेर
मोहम्मद खान ने कहा कि मुल्क में कही कुछ भी हुआ हो मगर मेरे बाड़मेर में
हमेशा भाईचारा अमन शान्ति का पैगाम दिया, इनके कण कण में मोहब्बत भरी हुई
हैं।
chandan singh bhati
nehru nagar barmer rajasthan
7568297777

error: Content is protected !!