पहली बार हुआ सार्वजनिक झंडारोहण

ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा।सभापति ने की शिरकत।पुरोहित ने फहराया झंडा।
DSCF2332DSCF2337बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा गणतंत्र दिवस पर पहली मर्तबा अहिंसा सर्किल पर सार्वजनिक झंडा रोहन किया गया।झंडा रोहन ग्रुप के वरिष्ट सदस्य इंद्र प्रकाश पुरोहित द्वरा किया गया।इस अवसर पर स्टेशन बाज़ार के दुकानदार आम जन टेक्सी स्टेण्ड के चालक यातायात पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में शामिल हुए।कार्यक्रम में सभापति लूणकरण बोथरा आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई उप सभापति प्रीतमदास जीनगर सहित कई पार्षद समाजसेवी भी उपस्थित थे।संयोजक चन्दन सिंह भाटी बाबू भाई शेख रमेश सिंह इंदा दिलीप सिंह गोगादेव किशन सिंह राठौड़ ,रमेश कड़वासरा ,डॉ हितेश चौधरी ,हितेश मूंदड़ा छगन सिंह चौहान छोटू सिंह पंवार स्वरुप सिंह भाटी दिग्विजय सिंह चूली श्रीमती जय श्री खत्री ,शाहिद हुसैन धीरज गोटी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।ध्वजारोहण के बाद मिठाई वितरित की ।पहली बार सार्वजनिक झंडारोहण पर आम जन ने ख़ुशी जाहिर की ।

बैडमिंटन मैच प्रतियोगिता का आयोजन
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ग्रुप द्वारा इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन के मैच आटोजित किये गए ,प्रतिउओगिता में जोगेन्द्र सिंह चौहान ,इन्दर प्रकश पुरोहित ,रमेश कड़वासरा ,बाबू भाई शेख ,स्वरुप सिंह भाटी ,अमित बोहरा ,जसवंत सिंह ,नरेंद्र खत्री की टीमों के बीच मैच खेले गए जिसमे अमित बोहरा जोगेन्द्र सिंह और नरेंद्र खत्री ,बाबू भाई की टीम विजयी रही ,,प्रतियोगिता के दौरान अनिल सुखानी ,नरेश देव सारण ,जय माली ,कई लोग उपस्थित थे

chandan singh bhati

error: Content is protected !!