आईसीआईसीआई बैंक ने कोटा की 14 शाखाओं में कॉइन एक्सचेंज मेले आयोजित किए

14 लाख रु मूल्य के सिक्के और नयी करेंसी का आदान प्रदान किया गया
coin melas Kota - collageआईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड ने पिछले दो महीनों में शहर में 14 कॉइन एक्सचेंज मेले आयोजित किये। ये मेले भामाशाह मंडी, बसंत विहार, नयापुरा, कोटा जंक्शन, पाटनपोल, तलवंडी, महावीर नगर, सब्जी मंडी, इंडस्ट्रीयल इस्टेट, न्यू रेलवे कॉलोनी, श्रीराम नगर, झालावाड रोड, कोटा सिटी और रामगंज मंडी स्थित इसकी शाखाओं में आयोजित किये गये। बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान में इन कॉइन एक्सचेंज मेलों का आयोजन किया।
आईसीआईसीआई बैंक द्वारा समय-समय पर कॉइन एक्सचेंज मेलों का आयोजन किया जाता है ताकि आम लोगों को करेंसी नोट्स के बदले सिक्के उपलब्ध कराए जा सकें व कटे-फटे व पुराने करेंसी नोट्स के बदले सिक्के व नए करेंसी नोट दिए जा सकें। यह एक बहुप्रतिक्षित इवेंट है जिसे सभी क्षेत्रों के लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त होती है। बैंक के ग्राहकों के अलावा आम व्यक्ति भी इस सुविधा का निशुल्क लाभ ले सकते हैं।
इन कॉइन मेलों में लगभग 600 लोगों ने हिस्सा लिया, जहां उन्होने 10 रु, 5 रु और 1 रु मूल्य वर्ग के 14 लाख रु मूल्य के सिक्कों का लेन देन किया।
दिसंबर 31, 2015 के आंकड़ो के अनुसार, देश भर में आईसीआईसीआई बैंक की शाखाओं की संख्या 4156 और एटीएम की संख्या 13372 है। राजस्थान में, इसकी 400 से अधिक शाखाएं और 600 से अधिक एटीएम हैं और साथ ही जयपुर मेे पूर्णतः स्वचालित “टच बैंकिंग“ शाखाएं हैं जो प्रतिदिन और दिन रात उपलब्ध है।

आईसीआईसीआई बैंक अपनी शाखाओंए कॉल सेंटर्स और इंटरनेट बैंकिंग (www.icicibank.com) मोबाइल बैंकिंग, फेसबुक व ट्विटर पर बैंकिंग और ‘पॉकेट्सबायआईसीआईसीआईबैंक’ ;देश का पहला डिजिटल बैंकद्ध के मल्टी चैनल डिलेवरी नेटवर्क के जरिए, अपने व्यापक ग्राहक आधार की सेवा करता है। ‘पॉकेट्सबायआईसीआईसीआईबैंक’ पहला ऐसा ई-वॉलेट है, जिसे कोई भी तत्काल डाउनलोड कर सकता है।

खबरों व अपडेट्स के लिए,www.icicibank.com पर जाएं और www.twitter.com/ICICIBank पर ट्विटर पर हमें फॉलो करें।

आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड के विषय मेंरू आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड (एनवाईएसईः आईबीएन) समायोजित कुल संपत्तियाँ 31 मार्च 2015 तक 132.17 बिलियन डॉलर की रही है। आईसीआईसीआई बैंक की सहायक कंपनियों में भारत की प्राइवेट सेक्टर की प्रमुख बीमा कंपनियां शामिल हैं और इसके अलावा इसके साथ सबसे बड़ी सिक्योरिटीज ब्रोकरेज कंपनियां, म्यूचुअल फंड तथा प्राइवेट इक्विटी कंपनियां भी जुड़ी हुई हैं। आईसीआईसीआई बैंक की उपस्थिति फिलहाल भारत सहित 17 देशों में फैली हुई है।

error: Content is protected !!