भीलवाड़ा में पूर्व मंत्री स्व श्री रामप्रसाद जी लड्ढा की मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम में राजस्थान के यशस्वी पूर्वमुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत, कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व गृहमंत्री श्री धारीवाल जी, पूर्व केंद्रीयमंत्री श्री लालचन्द जी कटारिया,राज्यसभा सदस्य श्री अश्क़ अली जी,पूर्वमंत्री एवम् डेयरी अध्यक्ष
श्री रामलाल जी जाट,पूर्व विधायक श्री जुगल जी काबरा, श्री प्रदीप कुमार सिंह जी, श्री महावीर जी मोची,श्री सुरेन्द्र जाड़ावत,श्री कैलाश त्रिवेदी जी, पूर्व विधायक श्री लक्ष्मीलाल जी गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष UITश्री रामपाल शर्मा, श्री लक्ष्मी नारायण जी डाड जी,जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री चेतन जी डिडवानिया, आयोजन समिति के अध्यक्ष एवम् प्रसिद्द उद्योगपति श्री रामपाल जी सोनी,पूर्व dcc अध्यक्ष श्री कैलाश व्यास,अजमेर के श्री अनिल माहेश्वरी, ज्योति असावा एवं पं नवलकिशोर शर्मा चीफ साहब सहित कई नेता,सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
विद्यालय समिति के अध्यक्ष एवं पूर्वमंत्री श्री रतन लाल जी ताम्बी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व संस्था परिचय दिया।
इससे पूर्व सोनीजी ने लड्ढा जी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
गहलोत साहब के भावुक व सारगर्भित भाषण से सभी उपस्थित जनता भाव विभोर हो उठी
डा श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व विधायक