बाड़मेर 05 मार्च 2016 / थानाराम सरपंच ग्राम पंचायत मरटाला गाला ने बताया कि ग्राम पंचायत मुरटाला गाला में लगभग 16 जीएलआर है। जिसमें से 4 जीएलआर में पानी आ रहा है और कभी कबार तो इन जीएलआर से पानी व्यर्थ बहता है और बाकी जीएलआर पिछले कई महिनों से सुखी पड़ी है। इस संबंध पूर्व में कई बार जिला कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया। लेकिन आज दिन तक किसी प्रकार समाधान नहीं किया गया। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। अगर समय रहते पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीणों को मजबुरन जिला मुख्यालय पर धरना देगें।
थानाराम
सरपंच महाबार
मो. 9414704121