अच्छे परिणाम के लिए कडी मेहनत करें-परिहार

IMG_20160305_144456बाड़मेर। विद्यार्थी को अच्छे परिणाम के लिए लग्न एवं कड़ी मेहनत करनी चाहिए। ये उदगार भीम विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय नेहरू नगर बाड़मेर मंे कक्षा अष्ठम के विद्यार्थियांे को विदाई समारोह में संस्थान प्रबंध निदेशक प्रेम परिहार ने बतौर मुख्य अतिथि कहे। परिहार ने कहा कि समय अमूल्य है बीता हुआ समय वापिस नहीं आता है ऐसे में समय के साथ ही चलें ताकि सफलता मिल सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान प्रधान सालूराम सेजू ने कहा कि संस्कार के बिना जीवन का कोई महत्व नहीं है। संस्कार युक्त शिक्षा ही जीवन को महत्व प्रदान करती है। वहीं कार्यक्रम में अध्यापक उदयराज, चम्पालाल, मुकेशपाल, पार्वती व गोमती ने सम्बोधित करते हुए विद्यार्थियांे के अच्छे भविष्य की कामना की। इससे पूर्व कक्षा अष्ठम के छात्र-छात्राओं माला पहनाकर तथा मुंह मीठा करवाकर विदाई दी गई। वहीं कार्यक्रम का संचालन शिक्ष्ज्ञक लीलाराम देवपाल ने किया।

प्रेम परिहार
मो.9414767565

error: Content is protected !!