बीगोद में झूलेलाल मंदिर का लोकार्पण, झूलेलाल व सांई आसनलाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

सिंधियों ने मेहनतकष प्रकृति से देष के विकास को नई धारा दीः ठकुर ओमलाल
बीगोद जिला भीलवाड़ा

IMG_20160415_122452BIGOD-15-4-16बीगोद में सिंधी समाज के तत्वावधान में रामंनवमी के मौके पर षुक्रवार को
समारोह पूर्वक नवनिर्मित झूलेलाल मंदिर का लोकार्पण करके वहां पर आराध्य
देव झूलेलालजी भगवान व उनके वंषज सांई आसनलाल जी की तथा राधा कृष्ण,
दुर्गा मां की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। ं
भरूच के संाई ठकुर ओमलालजी साहिब व सांई ठकुर मनीषलाल जी साहिब के
सानिध्य में दो दिनी कार्यक्रम के तहत षुक्रवार को प्रातः विधवान पंडितों
के वैधिक मंत्रोचार के मध्य मुर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके
साथ ही प्रातः 11 बजे पूज्य बहराणा साहिब का आयोजन हुआ। अराध्य देव
झूलेलालजी की स्तुति में यहां भजन कीर्तन का भव्यता से आयोजन हुआ जिसमें
प्रदेष भर से सिंधी समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान भगत
रामचंद्र लालवानी तथा अजमेर की मंडली ने झूलेलाल की स्तूति मे ंएक से
बढकर एक भजनों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी। इस मौके सिंधी गीत व पंजड़ों
की भी प्रस्तुति दी। जीय वणईं तीय जप तू लाल…’ ‘कूड़ा मनजा छद तू
बहाना…’, ‘रामजी के आगे बजा के खड़ताल, छम-छम नाचे अंजनि को लाल…’,
‘झंडो झूले-झूले मुंहिजो लालण जो…’ जैसे भजनों की प्रस्तुति पर
श्रद्धालु झूमने के लिए मजबूर हो गए। जेको चवंदो झूलेलाल, अमर उडेरो लाल
सांई, आयो लाल झूलेलाल- समई चवो झूलेलाल तमाम भजन हुए।
इस मौके पर संाई ठकुर ओमलालजी साहिब ने कहा कि आराध्य देव भगवान झूलेलाल
ने सबके साथ मिलकर चलना सिखाया है और ये उनके संस्कार रहे है। उन्होंने
कहा कि सिंधी इतिहास है, संस्कार है। अपनी मेहनतकश खुशमिजाज प्रकृति से
देश के विकास को नई धारा दी है और वजूद बनाए रखकर देश भक्ति का परिचय भी
दिया है।
सांई ठकुर मनीषलाल ने सिंधी समाज के लोगों के पुरूषार्थ पर विचार व्यक्त
करते हुए कहा कि ठाकुर आसनलाल सेवा समिति के प्रयासों से भरूच गुजरात में
जय झूलेलाल हाॅस्पिटल का निर्माण करवाया जा रहा है जो देश का विख्यात
हाॅस्पिटल होगा यह सब दीन हीन की सेवा व मानव सेवा के पुनित कार्य के लिए
किया गया है। उन्होंने इसके निर्माण में मुक्त हस्त से आर्थिक सहयोग करने
का भी आव्हान किया।
सांई ठकुर मनीषलाल द्वारा प्रसाद व स्मृतिचन्हि देकर सम्मानित किया गया।
भरूच से आए सांई ठकुर मनीषलाल ने आशीर्वचन प्रदान किए। कार्यक्रम में
झूलेलाल की विधिवत पूजन कर भक्तों ने सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान
भक्तों ने अखण्ड ज्योत का दर्शन किया।
बाद में मंदिर से त्रिवेणी संगम तक शोभायात्रा निकाली गई। बहराणा साहिब व
ज्योति का विसर्जन त्रिवेणी संगम पर किया गया। समापन मौके पर आम भंडारा
का आयोजन भी भव्यता से किया गया।
सुबह ठकुर मनीषलाल के दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया।
भगत रामचंद्र ने झुलेलाल महिमा व स्तुति प्रस्तुत की। बीगोद सिंधी समाज
के पदाधिकारियों अध्यक्ष लक्ष्मणदास चंदनानी तथा सचिव भगवानदास पारवानी
की अगुवाई में अगुंतकों का स्वागत किया। गुरूवार को रात को संाई ओमलालजी
साहिब व सांई मनीषलाल जी साहिब के सानिध्य में झूलेलाल मंदिर बीगोद के
लिए पाली से वाया भीलवाड़ा होकर लायी गयी अखंड ज्योति का जुलूस भी भव्यता
से निकाला गया। इस मौके पर भीलवाड़ा से भी सिंधी समाज के पदाधिकारियों
वीरूमल पुर्सवानी, मनोहर लालवानी, कमल हेमनानी, जितेन्द्र रंगलानी,
भगवानदास नथरानी, पंकज हेमराजानी के अलावा सिंधी पंचायत षाहपुरा के
अध्यक्ष लक्ष्मण पेषवानी सहित झुलेलाल सेवा समिति, आसनलाल सेवा समिति के
कार्यकर्ताओं तथा जैन षितल सम्प्रदाय के राष्टीय मार्गदर्षक दिनेष
संचेती, महावीर सिंह बापना, सरपंच गणेषलाल पारीक, हरिषचन्द्र भट्ट ने
षिरकत की। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता मनोहर कृपलानी ने किया।
संपूर्ण आयोजन ने बीगोद के इतिहास में नया अध्याय जुड़ा दिया है। यहां के
सिंधी समाज की ओर से किये गये भव्य आयोजन के लिए सांई ठकुर ओमलाल व ठकुर
मनीषलाल ने सभी पदाधिकारियों को आर्शिवचन देते हुए उनको षुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सिंधी समाज बीगोद की ओर से बाहर से आये
सिंधी समाज के पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया।

MOOLCHAND PESWANI
68. GANDHI PURI
SHAHPURA DISTT BHILWARA
MOB-94146 77775

error: Content is protected !!