खोलियां के बाड़मेर आगमन पर रैगर महासभा करेगी स्वागत

05बाड़मेर
एक दिवसीय दौरे पर आ रहे राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री विकेश खोलिया का बाड़मेर आगमन पर अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंदन जाटोल के नेतृत्व में 22 अप्रेल को प्रातः 9 बजे सर्किट हाउस मंे भव्य स्वागत किया जायेगा। इस दौरान रैगर महासभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
चंदन जाटोल
मों.9660088838

error: Content is protected !!