परानीया के करीब 250 लोगो को खाद्य सुरक्षा का लाभ नही मिल रहा

परानीया गांव के लोग ज्ञापन देते
परानीया गांव के लोग ज्ञापन देते
फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 23 मई ।ग्राम पंचायत मुख्यालय परानीया के करीब 250 लोगो को खाद्य सुरक्षा का लाभ नही मिल रहा है । इसको लेकर सोमवार को करीब 30–35 लोगो ने उप जिला कलक्टर अशोक पुरसवानी को ज्ञापन देकर लाभ दिलवाने की मांग की । ग्राम वासी रविन्द्र, विश्वजीत, खोकोंन, विश्वजीत विश्वास, विमुदि, दीपक सरदार, ने बताया कि राशन सामग्री के नाम पर केरोसीन ही मिल रहा है । इसमें करीब 15-20 लोगों को तो मई माह में मात्र केरोसीन ही मिला है, जबकि गेंहू तो दिया ही नही गया, जबकि पुर्व में मिला था । इसी तरह सामान्य वर्ग के अन्य लोग जिनके पास नये राशनकार्ड है, और एपीएल है, उनको भी लाभ नही मिल रहा है। इसको लेकर इन्होंने उपखण्ड अधिकारी से मांग की है ।

error: Content is protected !!