मोटरसाइकिल व् कार भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत

Jpeg
Jpeg
फ़िरोज़ खान बारां , (राजस्थान ) 4 जून । मामोनी फोरलेन पर शनिवार को सुबह मोटरसाइकिल व् कार भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत व् दो महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी । जिनका शाहाबाद अस्पताल में उपचार चल रहा है । जानकारी के अनुसार भागीरथ सहरिया अपनी पत्नी रामकली व् एक महिला माया को मोटरसाइकिल से मनरेगा कार्य स्थल पर छोड़ने जा रहा था, कि रोड क्रॉस करते समय शाहाबाद की और से आ रही एक कार की टक्कर से भागीरथ सहरिया की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । वहीँ रामकली को बारां के लिए रेफर कर दिया । मौके पर उपस्थित लोगो ने बताया कि मृतक भागीरथ 10-12 वर्षो से मामोनी में ससुराल में अपने बूढ़े सास ससुर के पास रहता था । और इनके बच्चा नही होने के कारण इनकी देखभाल करता था ।

सास ससुर का सहारा नहीँ रहा ।
मृतक भागीरथ सहरिया मामोनी में ससुराल में रहकर अपने बूढ़े सास ससुर की सेवा कर रहा था । अब इनकी सेवा व् कमा कर खिलाने वाला नहीँ रहा । लोगो ने बताया की ससुर भी बीमार हे, और चल फिर ने की स्थिति में नहीँ है ।ऐसे में अब उनका व् इसके दो बच्चों का सहारा नहीँ रहा । मृतक अपनी पत्नी को मनरेगा कार्यस्थल देवरी उपरेटि में नवीन तलाई वेस्ट वीयर चारागाह में चल रही मस्टररोल पर छोड़ने जा रहा था । की रास्ते में दुर्घटना में इसकी मृत्यु हो गयी । और पत्नी रामकली गम्भीर घायल हो गयी जिसका प्राथमिक उपचार के बाद बारां के लिए रेफर कर दिया ।

मौके पर पहुँचे अधिकारी
घटना की जानकारी मिलते ही ए डी एम् रामप्रसाद मीणा सहरिया परियोजना शाहाबाद, एस डी ओ दीनानाथ बबल, तहसीलदार कैलाशचंद मीणा, विकास अधिकारी सुधीर पाठक ने मौके पर पहुंच कर जानकरी ली और दुर्घटनाग्रस्त लोगो को अस्पताल पहुंचाया ।

पुलिस देर से आयी ।
प्रसाशनिक अधिकारियों के पहुँचने के काफी समय बाद पुलिस थाना शाहबाद से दो जवान मोटरसाइकिल से घटनास्थल पर पहुंचे ।

error: Content is protected !!