सास ससुर का सहारा नहीँ रहा ।
मृतक भागीरथ सहरिया मामोनी में ससुराल में रहकर अपने बूढ़े सास ससुर की सेवा कर रहा था । अब इनकी सेवा व् कमा कर खिलाने वाला नहीँ रहा । लोगो ने बताया की ससुर भी बीमार हे, और चल फिर ने की स्थिति में नहीँ है ।ऐसे में अब उनका व् इसके दो बच्चों का सहारा नहीँ रहा । मृतक अपनी पत्नी को मनरेगा कार्यस्थल देवरी उपरेटि में नवीन तलाई वेस्ट वीयर चारागाह में चल रही मस्टररोल पर छोड़ने जा रहा था । की रास्ते में दुर्घटना में इसकी मृत्यु हो गयी । और पत्नी रामकली गम्भीर घायल हो गयी जिसका प्राथमिक उपचार के बाद बारां के लिए रेफर कर दिया ।
मौके पर पहुँचे अधिकारी
घटना की जानकारी मिलते ही ए डी एम् रामप्रसाद मीणा सहरिया परियोजना शाहाबाद, एस डी ओ दीनानाथ बबल, तहसीलदार कैलाशचंद मीणा, विकास अधिकारी सुधीर पाठक ने मौके पर पहुंच कर जानकरी ली और दुर्घटनाग्रस्त लोगो को अस्पताल पहुंचाया ।
पुलिस देर से आयी ।
प्रसाशनिक अधिकारियों के पहुँचने के काफी समय बाद पुलिस थाना शाहबाद से दो जवान मोटरसाइकिल से घटनास्थल पर पहुंचे ।