फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 10 जून । को प्रात: 5:00 ए.एम; से बिची ग्राम पंचायत पंचायत समिति शाहबाद में में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। रैली में रामप्रसाद मीणा अतिरिक्त कलक्टर शाहबाद, कैलाशचन्द्र मीणा तहसीलदार शाहबाद, सुधीर पाठक विकास अधिकारी शाहबाद, एच.पी मीणा अधिशाषी अभियन्ता, पीडब्लूडी, आर.पी. प्रसाद सहायक अभियन्ता, जैवीवीएनएल शाहबाद, मुकट बिहारी मीणा, सहायक अभियन्ता, पीएचईडी, धीरज कुमार चौरसिया, ब्लॉक कोडिनेटर स्वच्छता अभियान, राजेश वर्मा एवं अन्य विभागीय अधिकारी, कार्मिेक सरपंच, वार्ड पंच सहित गांव के व्यक्ति उपस्थित रहे।
अतिरिक्त कलक्टर शाहबाद ने बताया कि बिची ग्राम को जिन-जिन व्यक्तियों द्वारा शौचालय नहीं बनवाये गये या अधूरा निर्माण किया गया है, रैली के रूप में सभी अधिकारी व कार्मिक उनके घर-घर पर पहुंच कर उनको शौचालय निर्माण कार्य प्रारम्भ करने हेतु समझाईश की गई। अतिरिक्त कलक्टर शाहबाद एवं विकास अधिकारी, शाहबाद ने शौचालय के उपयोग करने से होने बाले लाभ तथा खुले में शौच जाने से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बिची ग्राम में 9 अध्यापक निवास करते हैं तथा ग्रामवासियों से चर्चा करने पर सामने आया कि उन अध्यापकों द्वारा भी शौचालय का निर्माण नही करवाया गया हैं। अतिरिक्त कलक्टर शाहबाद ने उपस्थित अध्यापकों को फटकार लगाते हुये एक सप्ताह में शौचालय निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया कि उक्त अध्यापकों तथा बिची में जितने भी सरकारी कर्मचारी निवास करते हैं उनके द्वारा 10 दिवस में शौचालय निर्माण नही करवाने पर लिखित में रिपोर्ट प्रस्तुत करे। जिन वार्ड पंचों द्वारा शौचालयों का निर्माण व उपयोग नही किया जा रहा है उनकी भी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को निर्देशित किया गया। बिची गांव में निवासरत सरकारी कार्मिको को अपने घर में शौचालय बनाने के अतिरिक्त 10–10 परिवारों को प्रोत्साहित कर शौचालय बनवाने के लक्ष्य दिये गये।
अतिरिक्त कलक्टर शाहबाद ने बताया कि शौचालय निर्माण के प्रमाण पत्र के अभाव में राज्य सरकार की योजनाओं से मिलने वाले लाभ से वंचित किया जा सकता है, जिसमें रसद विभाग से मिलने वाली सामग्री व नि:शुल्क गेहॅू, दाल, तेल, घी भी सम्मिलित है।