निकाली प्रभात फेरिया, अधिकारियों ने की ओडीएफ की अपील

IMG-20160610-WA0002फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 10 जून। जिले के विभिन्न ब्लॉकों में शुक्रवार को प्रभात फेरिया निकालकर ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने की अपील की गई। प्रभात फेरियों में शामिल अधिकारियों ने सवेरे जल्दी ग्रामीणों के बीच पहुंचकर घरों में शौचालय बनाने हेतु प्रेरित किया।
किषनगंज के रानीबड़ौद में आयोजित प्रभात फेरी में जिला परिषद सीईओ भगवती प्रसाद कलाल पहुंचे। एडीएम अषोक पुरूसवानी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर ग्रामीणों से संवाद किया। बारां के तुलसां में प्रभात फेरी का नेतृत्व एडीएम नरेष मालव ने किया। शाहबाद के बिचीं में एडीएम रामप्रसाद मीणा की अगुवाई में प्रभात फेरी निकाली गई। इसी प्रकार अटरू में भी प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरियों के माध्यम से स्वच्छ भारत मिषन की जानकारी देते हुए खुले में शौच से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया।

——

राजस्व षिविरों में हुआ कई प्रकरणों का निस्तारण

DSC03458फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 10 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत जिले भर में लगाए जा रहे राजस्व षिविरों में ग्रामीणा काष्तकारों के लिए राहत की बारिष हो रही है। छोटे-छोटे कामों के लिए दषकों तक भटकने वाले किसान इन षिविरों में त्वरित न्याय प्राप्त कर राहत की सांस ले रहे हैं।
जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अंता के पलायथा में लगाए गए राजस्व षिविर में एसडीएम कोर्ट में 219 व तहसीलदार कोर्ट में 587 प्रकरण निस्तारित किए गए। इसी प्रकार छीपाबड़ौद के देवरीजोद में 32 व 1271, किषनगंज के नाहरगढ़ में 148 व 736, अटरू के अर्डान्द में तहसीलदार कोर्ट के 1057, बारां के फंूसरा में तहसीलदार कोर्ट के 585 व छबड़ा के पचपाड़ा में एसडीएम कोर्ट के 19 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

सोमवार को यहां लगेंगे षिविर
अभियान प्रभारी एडीएम नरेष मालव ने बताया कि सोमवार को बारां के बटावदा, अंता के बालाखेड़ा, अटरू के अटरू, छबड़ा के झरखेड़ी, किषनगंज के गरडा व शाहबाद के गणेषपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालत षिविरों का आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!