फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 19 जून किशनगंज (बारां ) । किशनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुख्यालय पीजना में रविवार को दोपहर बाद बारिश आने व् आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत व् 5 घायल हो गए जिनको किशनगंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया । जानकारी के अनुसार बारिश आने के कारण कल्याण खेरूआ के मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से प्रदीप पुत्र बृजमोहन (1 ) वर्ष की मौके पर मौत हो गयी । वहीँ रीना पुत्री बृजमोहन ( 11 ), संतोष पुत्री चतर्भुज ( 8 ), सपना पुत्री चतर्भुज ( 11) , कांता पुत्री कल्याण ( 8 ), बच्ची बाई (35 ), धनराज पुत्र मोहन ( 12 ), गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जिनका उपचार चल रहा है । वहीँ जिस मकान के ऊपर बिजली गिरी थी उस समय कल्याण व् उसकी पत्नी घर पर नही थे और यह बच्चे वहाँ खेल रहे थे । बिजली गिरने से दो बकरियां भी मर गयी है । और मकान भी पुरी तरह से जल गया और उसमे रखा सामान तथा जरुरी कागजात तथा नगद राशि भी जल कर नष्ट हो गए । मृतक प्रदीप (1) का मौके पर ही चिकित्सक के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया । गांव में शोक की लहर है । घटना की जानकारी मिलते ही उपखंड अधिकारी अशोक पुरसवानी व् थानाधिकारी रामकिशन यादव ने मौके पर पहुँच कर जानकरी ली ।
