‘पीएन चोयल मेमोरियल ट्रस्ट’ , राजस्थान ललित कला अकादमी, एवं ‘धरोहर’,उदयपुर द्वारा दिनांक ६ जुलाई से १० जुलाई,२०१६ के बीच राजस्थान ललित कला अकादमी,झालाना -जयपुर स्थित भवन मे पांच संध्याएं देश के सुप्रसिद्ध कला मनीषियों की कला वार्ताओं से नगर के कला प्रेमियों को समर्पित होंगीं।
इन कला वार्ताओं का मूल उद्देश्य आम आदमी को विश्व भर की कला विरासत से एक अल्प समय में परिचित कराना है. कला में व्याप्त जटिल अभिव्यक्तिओं की समीक्षा कर, सचित्र उदाहरणों द्वारा इन वार्ताओं में आम आदमी को कला, वास्तु आदि से साक्षात्कार करवाया जायेगा.
Sundip Sumahendra