सीटें बढाने को लेकर एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

FullSizeRenderबाड़मेर 05 जुलाई
राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर द्वारा महाविद्यालय में सीटे बढाने को लेकर कॉलेज षिक्षा निदेषक जयपुर के नाम प्राचार्या को छात्रनेता विजयराज सहारण के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।
छात्रनेता विजयराज सहारण ने बताया कि यदि सीटे नहीं बढाई गई तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा। साथ ही बताया कि बाड़मेर जिला अति पिछड़ा होने के कारण यहां के विद्यार्थी अध्ययन के लिए बाहर नहीं जा सकते। चूंकि यहा के महाविद्यालय के मेरिट उच्च रहती है। इस कारण छात्रों को मजबूरन प्राईवेट महाविद्यालयों में प्रवेष लेना पड़ता है। महेन्द्रसिंह हड़वा ने बताया कि महाविद्यालय में पानी की व्यवस्था भी नहीं है। ठण्डा पानी व टंकी की सफाई को लेकर छात्रों द्वारा प्राचार्या को ज्ञापन दिया गया था यदि दो के अंदर टंकी की सफाई नहीं की गई और ठण्डा पानी उपलब्ध नहीं कराया गया तो एबीवीपी स्वयं इसकी व्यवस्था करेगी। इस दौरान रामकिषन, हेतूसिह कोटड़ा, लक्ष्मणसिंह पूनिया, रमेष गोलेच्छा, विवेक चौधरी, इकबाल समा, विषनलाल सारण, तिलोक लेगा, ईष्वर सारण, भूपेन्द्र सारण, भजन विष्नोई सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विजयराज सहारण
कॉलेज इकाई सचिव

error: Content is protected !!