मामोनी के खेतो में लगातार हो रही बारिश से खेत भरे

DSCN1948फ़िरोज़ खान बारां ( शाहाबाद )11 जुलाई । शाहाबाद के तलहटी क्षेत्र में लगातार बारिश होने के कारण कई किसानो की सोयाबीन की फसल खराब हो गयी है । पिछले तीन वर्षो से लगातार फसल खराब होने के कारण किसानो के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है । किसान भगवान सिंह, अमर सिंह, राकेश, फूलचंद, ने बताया कि कसबनोनेरा, शुभगहरा, सहरोल तलहटी, मझारी, क्षेत्र में लगातार बारिश होने के कारण बीज का खराब हो गया । उन्होंने बताया की किसान पहले ही कर्ज में डुबा हुआ है । और इस बार भी कर्ज लेकर बीज खरीदा और बुवाई की मगर बारिश ने एक बार फिर किसानो को बे मोत मार दिया । पिछले तीन साल से किसानों को इस क्षेत्र में मुआवजा नहीँ मिला है । जबकि मुआवजे की सूची चस्पा भी कर दी गयी, उसके बाद भी अभी तक किसानो के खाते में पैसा नही आया है । मामोनी निवासी किसान विनोद यादव ने बताया कि लोगो ने खेतोँ में सोयाबीन की बुवाई कर दी मगर लगातार बारिश के चलते उनके भी बीज का खराबा हो गया । ओर कुछ किसानो ने अभी तक बुवाई ही नहीँ कर पाये है । क्योंकि लगातार बारिश हो रही है । ऐसे में बुवाई करना असम्भव है ।

error: Content is protected !!