विद्यार्थी कॉलेज में एबीवीपी का पूरा पैनल निर्विरोध जीता

966e1b60-1701-43e5-8342-4c3a40793375बाड़मेर 9 अगस्त / बाड़मेर नगर के महाविद्यालय विद्यार्थी कॉलेज में एबीवीपी की पहली जीत हुई। एबीवीपी के छात्रनेता बांकसिंह महाबार के नेतृत्व मंे पुरा पैनल निर्विरोध विजयी हुआ और भगवा परचम लहराया। नगर मंत्री मनोज दवे ने बताया कि विद्यार्थी महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर गजेन्द्रसिंह राजपुरोहित, उपाध्यक्ष पर पपुराम चौधरी, महासचिव केसरीमल व संयुक्त सचिव पर ईष्वरदास संत को निर्विरोध चुना गया। इस प्रकार एबीवीपी के पुरे पैनल निर्विरोध विजय हासिल की।
जुलुस लेकर पहुंचे राजपुरोहित छात्रावास
विद्यार्थी महाविद्यालय से एबीवीपी का पुरा पैनल जीतकर रैली के रूप में नगर के मुख्य मार्गो से होकर राजपुरोहित छात्रावास पहुंचा जहां पर छात्रों ने पुरे पैनल का माल्यार्पण कर स्वागत किया और वन्दे मातरम के नारे लगाये। राजपुरोहित समाज ने पूर्ण रूप से एबीवीपी का समर्थन करने की बात की। इस दौरान पीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याषी विजयराज सहारण, पुरसिंह राठौड़, भीखसिंह, छुगसिंह, दिनेषपालसिंह, कैलाषसिंह, गजेन्द्रसिंह, प्रभूराम, महेषसिंह, लक्ष्मणसिंह, जूंजारसिंह, बाबूसिंह, पारससिंह, खेतसिंह, दिनेष लंगेरा सहित एबीवीपी के कार्यकर्ता व राजपुरोहित समाज के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

मनोज दवे
नगर मंत्री
मो. 9460342017

error: Content is protected !!