मुख्य मार्ग पर जमा कीचड़ से लोगो को निकलने में परेशानी

खण्डेला के मुख़्य मार्ग में जमा कीचड़
खण्डेला के मुख़्य मार्ग में जमा कीचड़
( फ़िरोज़ खान )बारां 20 अगस्त । खण्डेला ग्राम पंचायत मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर जमा कीचड़ से लोगो को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामवासियो ने बताया की नालिया अवरुद्ध होने के कारण इनका गन्दा पानी सड़क पर फैला हुआ है, जिस कारण इस मार्ग पर कीचड़ इतना हो रहा हे की पैदल तो निकलना मुश्किल हो रहा है । यही नही दुपहिया वाहन भी नही निकल सकते है । कीचड़ के कारण जमा गंदगी में मच्छर पैदा हो गए है । और इस कारण दुकानदारों बदबू से परेसानी हो रही है । साथ ही लोग बीमारियों से ग्रसित है । ग्राम पंचायत की और से मुख्य मार्ग की साफ सफाई नहीँ करवाने से दुकानदारों व् ग्राहकों को परेसानी का सामना करना पड़ रहा है । बार बार पंचायत को अवगत कराने के बाद भी सफाई व्यवस्था पर ध्यान नही दिया जा रहा है । इस सम्बंध में सरपंच महेंद्र कुमार बंसल ने बताया की दुकानदारों ने अपने सामने मोहर्रम डाल कर ऊँचा कर लिया इस कारण नालियां अवरुद्ध होने से पानी भरा हुआ हे । इनको नोटिस जारी कर सफाई करवाई जावेगी ।

error: Content is protected !!