राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार धर्मेन्द्र गौड़़ को साहित्य पुरस्कार नीलिमा टिक्कू को

Neelima Tikku
Neelima Tikku
बीकानेर 22 अगस्त। शंभू शेखर सक्सेना सामाजिक विकास संस्थान, बीकानेर की ओर से सातवें राज्य स्तरीय पत्रकारिता और साहित्य के पुरस्कारों की घोषणा आज बीकानेर में कर दी गई है। संस्थान की सचिव रेणु सक्सेना ने बताया कि राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार नागौर के धर्मेन्द्र कुमार गौड़़ को पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए किए गए उनके प्रयासों और साहित्य का राज्य स्तरीय पुरस्कार नीलिमा टिक्कू को उनकी कृति ‘पीले गुुलाब’ के लिए बीकानेर में आयोजित समारोह में प्रदान किए जाएंगे।
Promod Acharya
Promod Acharya
इसी क्रम में पत्रकारिता के लिए विशिष्ट पुरस्कार बीकानेर के पत्रकार प्रमोद आचार्य एवं साहित्य का विशिष्ट पुरस्कार डॉ. मेघना शर्मा को उनकी कृति रिश्तों की वसीयत के लिए प्रदान किया जाएगा। साहित्य विभूति स्व. शंभूदयाल सक्सेना और पत्रकारिता के स्तम्भ रहे स्व. शेखर सक्सेना की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने के उद्देश्य से संस्थान का गठन वर्ष 2009 में किया गया था। वर्ष 2010 से प्रतिवर्ष साहित्य के क्षेत्र में शंभूदयाल सक्सेना राज्य स्तरीय साहित्य अवार्ड तथा विशिष्ट साहित्य पुरस्कार को आरम्भ किया गया था।
Meghna Sharma
Meghna Sharma
वर्ष 2010 से ही शेखर सक्सेना राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार तथा विशिष्ट पुरस्कार को भी आरम्भ किया गया था। दोनों पुरस्कारों में राज्य स्तरीय अवार्ड के लिए रुपये 5100/- नगद तथा विशिष्ट पुरस्कार के लिए रुपये 2100/- नगद तथा सौ एवं पचास ग्राम चांदी का मैडल तथा सम्मान पत्र प्रदान किया जाता है।
—– मोहन थानवी

error: Content is protected !!