(फ़िरोज़ खान)बारां4 सितंम्बर । बारां मे जाट छात्र संगठन कि मीटिंग का आयोजन किया गया । जहां वरिष्ठ सदस्य काग्रेस महासचिव महिपाल चौधरी ओर भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पवन चौधरी कि सहमति से जिलाध्यक्ष पद पर कुलदीप चौधरी, उपाध्यक्ष पद पर दीपेन्द्र चौधरी, महासचिव पद पर सत्यप्रकाश चौधरी, सचिव पद पर शुभम चौधरी ओर कोषाध्यक्ष पद पर यश चौधरी को बनाया गया है । मीटिंग में करीब 100 जाट समूदाय के लोग मौजूद थे ।
