बीकानेर। बीकानेर में एम एन अस्पताल के पास हनुमान हत्था स्थित के के हाउस में अनुपम निमाई गणेश की मूर्ती को गणेश चतुर्थी पर राजस्थानी चुनरी का लाल साफा व् नीम की हरी पत्तियों से सजाया गया । ख़ास सिंदूरी रंग से शृंगार किया गया ।
ये निमाई गणेश मूर्ती वर्ष 2000 में घर के निर्माण की खुदाई में निकली थी। बताया जाता है यहाँ पर पहले नीम का पेड़ था जिसे पूर्ववर्ती मालिको ने कटवा दिया मगर पेड़ की अंदरुनी जड़ गणेश जी की आकृति ले ली ।
लोग मानते हैं कि सफ़ेद आक की जड़ गणेश जी जैसी ही होती है लेकिन नीम की जड़ का आकार गणेश जी जैसा का होना आश्चर्यजनक है। इस मकान के मालिक ठा . किशन कुमार सिंह सोलंकी का कहना है की लगभग साढ़े 4 फुट उचाई लिए हुए 3 फुट चोड़ी गणेश मूर्ती काे निकलना कोतूहल का विषय बना था।
— मोहन थानवी