संत निरंकारी चौरिटेबल फाउंडेशन द्वारा 301 यूनिट रक्तदान

dsc_1205dsc_1345-1(बाबूलाल नागा) जयपुर, 7 सितंबर। संत निरंकारी चौरिटेबल फाउंडेशन, शाखा-प्रताप नगर, की ओर से प्रताप नगर, सांगानेर के हल्दीघाटी मार्ग स्थित राजकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर में 301 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में रक्त सवाई मानसिंह चिकित्सालय ब्लड बैंक टीम द्वारा एकत्रित किया गया। शिविर का उद्घाटन संत निरंकारी मिशन के क्षेत्रीय प्रभारी संत फूलचंद बजाज ने फीता काटकर किया। शिविर में कुल रक्तदाता पंजीकरण 605 हुए, उसमें चिकित्सक जांच के बाद 300 लोग ही रक्तदान कर पाए।
शिविर में स्थानीय विधायक कैलाश वर्मा, वार्ड 47 की पार्षद रामा शर्मा, पूर्व पार्षद संतोष शर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय साहू आदि ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।शिविर में सभी रक्तदाताओं को फाउंडेशन द्वारा प्रशंसा पत्र भेंट किए गए। इस अवसर पर एक सत्संग का आयोजन भी किया गया। जिसमें रामप्रसाद लोदिया, बहन राज, बहन उषा, दौलत राम माल्या, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र शर्मा, हरभजन सिंह मल्होत्रा, कुंदन सिंह आदि ने रक्तदान के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। संत फूलचंद बजाज ने कहा कि ’’परहित की भावना से ही जीवन में आनंद आता है। रक्तदान द्वारा हम दूसरों की जान बचाकर उन्हें जीवनदान देते हैं। संत निरंकारी मिशन का यह संदेश है कि इंसान का खून इंसान की नाड़ियों में ही बहना चाहिए, नालियों में नहीं।’’ मिशन के अनुयायी समाज के परोपकारी कार्योंं में बढ़-चढकर हिस्सा लेते हैं।
स्थानीय मुखी के. के. जोशी ने सभी रक्तदाताओं, ब्लड बैंक टीम, अतिथिगण, उपस्थित श्रृद्धालुगणों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। सत्संग में मंच संचालन कमलेश भार्गव ने किया। सभी प्रकार की व्यवस्थाएं स्थानीय सेवादल ईंचार्ज मोती लाल वर्मा एवं क्षेत्रीय संचालक मनोज खंगार के निर्देशन में रही।

error: Content is protected !!