पलको नदी पर बनी रपट 2 साल से छतिग्रस्त

img-20160908-wa0074(फ़िरोज़ खान)बारां 8 सितम्बर । देवरी के निकट स्थित बील खेडा माल की पलको नदी पर बनी रपट 2 साल से छतिग्रस्त पड़ी होने के कारण गाव के चमराना बस्ती, गोयरा ,होड़ापुरा ,सड , दुबतलैया के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । चमराना बस्ती बील खेडा माल के छात्रो को बरसात में नदी पार करके स्कूल आना पड़ता है बही रपट क्षति ग्रस्त होने के कारण गोयरा सहित आधा दर्जन गावो का सम्पर्क पंचायत मुख्यालय से कट जाता है। विधायक आपके द्वार कार्य क्रम के तहत आये विधायक ललित मीना को ग्रामीणों ने समस्याओ से अवगत कराया था । इसी तरह किसानो ने रास्ते किनारे बने प्राचीन कुआ के ढहने से बंद हुए रास्ते को सही करने की गुहार विधायक ललित मीणा को लगाई थी । लेकिन एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी हालात जस के तस बने हुए है । किसान खेरू लाल मेहता कन्हैया मेहता सहित कई किसानो ने बताया कि किसानो की फसल पक कर आने वाली है । रास्ते के सही नहीं होने से किसानो को इधर उधर के रास्तो से काफी मशकत करनी पड़ेगी इससे दूसरे किसानो की फसल का नुकसान होता है । और किसानो में आपस में लड़ाई तक की नोबत आ जाती है । उन्होंने बताया कि वह कुआ 5 साल से क्षतिग्रस्त पड़ा है । किसान हर बर्ष इसकी शिकायत पचायत व् अधिकारियो के पास करते है । लेकिन हर साल उन्हें निराशा ही हात लगाती है । किसानो ने जल्द से जल्द समस्याओ का समाधान करने की मांग की है ।

error: Content is protected !!