श्री वीर तेजाजी थानक का स्थान जहाँ मेला भरेगा(फ़िरोज़ खान)सीसवाली 9 सितम्बर । ग्रामीण क्षेत्र का प्राचीन एवं विख्यात दस दिवसीय भव्य मेला वीर तेजाजी का 16 से 25 सितंबर तक क्रषि उपज मंडी के मैदान में तेजाजी के थानक पर आयोजित किया जावेगा । मेला अध्यक्ष सरपंच ममता जैन ने बताया कि 16 सितंबर को मेले का उदघाटन तेजाजी गायन प्रतियोगिता के साथ होगा । मेले में रंगमंच पर 17 सितम्बर को स्थानीय विद्यालय द्वारा सांस्क्रतिक कार्यक्रम, 18 सितंबर को आर्केस्टा रंगारंग कार्यक्रम, 19 सितंबर को मुशायरा, 20 सितंबर को कंजरी नृत्य रंगारंग कार्यक्रम, 21 सितंबर को भजन संध्या, 22 सितम्बर को पन्या सेप्ट हास्य कार्यक्रम, 23 सितंबर को अखिल भारतीय कवि समेलन, 24 सितम्बर को नरसी का मायरा, 25 सितम्बर को आर्केस्ट्रा रंगा रंग कार्यक्रम, के साथ मेले का समापन होगा । मेले के सफल संचालन के लिए मेला कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें उपाध्यक्ष आर पी मीना, रफ़ीक़ भाटी, घनस्याम सुमन, महामंत्री नजरूदीन अंसारी, प्रीतम सिंह, कोषाध्यक्ष संतोष कंवर, मेला प्रमुख सत्यनारायण सुमन, मेला सचिव चतर्भुज महावर, मेला उप सचिव राधे शर्मा, मंत्री रुबीना, सुनीता को बनाया गया हैं । दस दिविसय मेले के तैयारियां ग्रामपंचायत द्वारा जोर शोर से चल रही है ।