(फ़िरोज़ खान)बारां 9 सितम्बर । जिले के शाहाबाद व् किशनगंज क्षेत्र में सैकड़ो लोगो ने वनाधिकार के तहत 2015 में दावे किए थे । जिनको ख़ारिज कर दिया गया है । कालामाल निवासी हुसैन पुत्र ज्ञान सिंह भील, सुमला, बिस्ता, गेंदा, राडिया, नर सिंह, बहादुर, केकु, राघु, नानक्या, ने बताया कि शाहाबाद क्षेत्र के 430 लोगो ने ग्राम पंचायत स्तर पर गठित समिति द्वारा हमारे दावों को ख़ारिज कर दिया था । जिनकी अपील 2015 में उपखण्ड कार्यालय पर की गयी थी । लेकिन उपखण्ड कमेठी द्वारा भी इनके दावे ख़ारिज कर दिए गए । उन्होंने बताया कि ख़ारिज होने के नोटिस जून 2016 को उपखण्ड कार्यालय से जारी किये गए थे ।मगर इनको यह नोटिस 15 अगस्त के बाद मिलने के कारण यह लोग समय पर जिलास्तर पर गठित समिति के पास अपील नहीँ कर पाए । इस कारण यह लोग परेसान हो रहे है । और अदालतों के चक्कर काट रहे है । इस कारण वर्षो से काबिज अपनी भूमि का जाने का डर इनको सता रहा है । इनका कहना है कि जो भूमि हमारे पास है, उस पर वर्षो से काबिज है । और भूमि काश्त करते आ रहे है । और विभाग को बराबर जुर्माना भरते आ रहे है । इन लोगो ने जिला कलेक्टर से खारिज दावों की अपील स्वीकार करने की मांग की है ।
