बीकानेर। भाजपा नेता और करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद तिवाड़ी की पांचवी पुण्यतिथि पर शुक्रवार को करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कार्यालय में श्रद्घांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान मौजूद लोगों ने तिवाड़ी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद एसोसिएशन के हॉल में आयोजित श्रद्घांजलि सभा में कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत, भाजपा नेता बुलाकी गहलोत, जेपी व्यास, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित समेत अनेक लोगों ने कहा कि तिवाड़ी राजनीतिक शुचिता के धनी थे। बीकानेर की राजनीति के साथ ही अन्य कई क्षेत्रों में उनके जाने से एक शून्यता हुई है जिसे आज तक नहीं भरा जा सका है। श्रद्घांजलि सभा में कर्मचारी नेता रमेश तिवाड़ी, अशोक तिवाड़ी, बाबूलाल गहलोत, राजा सेवग, मोतीलाल हर्ष, बृजमोहन चांडक समेत राजनीति और व्यापार जगत से जुड़े लोग मौजूद रहे।
